पटना। बिहार में बहुचर्चित टॉपर्स घोटाले को लेकर जांच कर रही टीम ने टॉपर रूबी राय के पिता अवधेश राय को वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पटना एसआईटी की टीम ने रुबी के घर कर कुर्की भी जब्त कर ली है। जानकारी देते हुए पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस अदालत के आदेश के बाद रूबी राय के घर की कुर्की जब्ती करने उसके गांव कीरतपुर गांव गई थी। इसी दौरान इस मामले में फरार चल रहे रूबी राय के पिता अवधेश राय को गिरफ्तार कर लिया गया।
सूत्रों से प्राप्त हो रही जानकारी के मुताबिक जब एसआईटी की टीम रुबी के घर पहुची और कार्यवाही करने लगी तो रुबी ने जमकर हंगामा किया और टीम के साथ बदसलूकी भी की, इसके बाद कार्यवाही करते हुए टीम ने रुबी के पिता को गिरफ्तार भी कर लिया है। गौरतलब है कि बिहार में पिछले वर्ष बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) द्वारा 12वीं की परीक्षा में कला संकाय में टॉपर रही रूबी कुमारी और विज्ञान संकाय में टॉपर रहे सौरव श्रेष्ठ का विषय और विशेष ज्ञान से संबंधित साक्षात्कार टीवी चौनलों पर प्रसारित किए जाने के बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ था। इसके बाद समिति ने विशेषज्ञों की एक टीम बनाई थी और 14 टॉपरों को साक्षात्कार लिया था।
विशेषज्ञों द्वारा लिए गए साक्षात्कार के बाद विज्ञान संकाय के टॉपर्स बने सौरभ श्रेष्ठ और राहुल कुमार तथा कला संकाय की टॉपर रूबी कुमारी का परीक्षा परिणाम रद्द कर दिया गया था।