featured Breaking News देश

यूनीटेक फ्लैट खरीदारों को धन वापस लौटाए: सर्वोच्च न्यायालय

Supreme Court यूनीटेक फ्लैट खरीदारों को धन वापस लौटाए: सर्वोच्च न्यायालय

नई दिल्ली। सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को रियल एस्टेट कंपनी यूनीटेक को निर्देश दिया कि वह गुड़गांव परियोजना में अपार्टमेंट बुक कराने वाले उन 39 खरीदारों की मूल राशि लौटाए जिन्हें आज सात बाद भी उनका घर नहीं मिल सका है। यूनीटेक को मूल राशि लौटाने का निर्देश देते हुए न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति अमिताव राय और न्यायमूर्ति ए.एम. खानविलकर की खंडपीठ ने कहा कि ब्याज के सवाल और फ्लैट का कब्जा देने की विफलता के लिए मुआवजे पर विचार अगले साल जनवरी के दूसरे हफ्ते में सुनवाई में किया जाएगा।

supreme-court

आदेश पारित करते हुए न्यायमूर्ति मिश्रा ने कहा कि रोम का निर्माण एक दिन में नहीं हुआ था और किसी भी अर्थव्यवस्था की नींव ‘विश्वास’ है जो एक खरीदार और विक्रेता के बीच होता है।

अदालत ने अपने आदेश में खरीदारों के दुख का उल्लेख किया। खंडपीठ ने कहा कि खरीदारों ने बताया कि पूरी राशि के भुगतान के बाद भी उनके सिर पर एक छत नहीं है और वे किराए के मकानों में रह रहे हैं।

Related posts

CPM सचिव का विवादित बयान, सेना को रेप हत्या करने की इजाज़त

Rani Naqvi

चंडीगढ़ और मोहाली के बाद अब पंचकूला भी रेड जोन में, शुक्रवार को एक और जमाती का रिपोर्ट पॉजिटिव आई

Rani Naqvi

कम बजट में कुछ ऐसे करें डेट प्लान, दोनों के बीच बढ़ेगा प्यार

mohini kushwaha