Breaking News featured देश

LIVE: हम सुझाव देते रहेंगे सरकार माने या न माने: राहुल गांधी

Bharat Khabar | कोरोना| राहुल गांधी | Special News in Hindi | Latest and Breakingn News for Uttrakhand and Chhattisgarh

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एक संवाददाता सम्मेलमन को संबोधित कर रहे हैं। कोरोना संकट के बीच कांग्रेस सरकार के खिलाफ हमला बोलने का मौका नहीं छोड़ रही। कांग्रेस अर्थव्यवस्था के गिरते हाल पर भी सरकार पर हमला बोल रही है। राहुल गांधी कई बार सरकार को कोरोना वायरस के मसले पर घेर चुके हैं। जिसमें देश में कम हो रहे कोरोना टेस्ट की संख्या, पीपीई-टेस्टिंग किट की कमी का मुद्दा वो उठाते रहे हैं। राहुल गांधी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इस मसले पर चिट्ठी लिखी गई है।

 

  • गरीबों के अकाउंट में डाएरेक्ट पैसे डाले जाएं: राहुल गांधी
  • राज्यों में सही तरीके से पैसा नहीं पहुंच पा रहा है: राहुल गांधी
  • उद्दोग के लिए राहत के पैकेज तैयार हो: राहुल गांधी
  • बेरोगजगारी आने वाली है इस गंभीरता से सोचा जाए: राहुल गांधी
  • लॉकडाउन के बाद बेरोजगारी गंभीर समस्या होगी: राहुल गांधी
  • छोटे उद्दोग को पैसा और मदद दे केंद्र सरकार: राहुल गांधी
  • कोरोना के खिलाफ अभी जीत का दावा करना गतल है: राहुल गांधी
  • संसाधनों का सही तरीके से इस्तेमाल करना होगा: राहुल गांधी
  • कोरोना को अभी नहीं रोका जा सकता: राहुल गांधी
  • इस जंग में अभी कई सवालों के जवाब मिलना बाकी है: राहुल गांधी
  • टेस्टिंग को लेकर सरकार को गंभीर होना चाहिए: राहुल गांधी
  • लॉकडाउन का फैसला मुख्यमंत्रियों को करने दें: राहुल गांधी
  • टेस्टिंग किट की सप्लाई आज सीमित है: राहुल गांधी
  • हमें एक जुट होकर कोरोना से लड़ना होगा: राहुल गांधी
  • रैंडम टेस्टिंग के बिना कोरोना के पीछे भागना गलत: राहुल गांधी
  • गोदामों में पड़ा राशन गरीबों में बांटा जा सकता है: राहुल गांधी
  • ये वक्त लड़ने का नहीं एक साथ खड़े होकर कोरोना वायरस से लड़ने का है: राहुल गांधी
  • सिर्फ लॉकडाउन से बात नहीं बनेगी : राहुल गांधी
  • ये वक्त आरोप और प्रत्यारोप का नहीं है : राहुल गांधी
  • गरीब लोगों के खाते में सीधे पैसे डाले जाएं : राहुल गांधी
  • कोरोना से जंग जूतने के लिए माइड सेट करने की जरूरत : राहुल गांधी
  • सरकार माने या न माने हम सलह देते रहेंगे : राहुल गांधी
  • लार्ज स्केल पर टेस्टिंग करनी चाहिए: राहुल गांधी
  • लोगों को टेस्टिंग से डरने की जरूरत नहीं है: राहुल गांधी
  • टेस्टिंग से बिमारी की जानकारी मिलती है: राहुल गांधी
  • बिमारी से लड़ना है तो देश को एक साथ खड़ा होना पड़ेगा: राहुल गांधी
  • जाति धर्म को छोड़कर एक साथ होना होगा: राहुल गांधी
  • किसी को डरने की जरूरत नहीं है: राहुल गांधी
  • इस बिमारी से लड़ने के बाद देश एक नई सतह पर पहुंचेगा: राहुल गांधी

Related posts

जानलेवा ठंड ने ले ली 54 जानें, रेल और हवाई यात्रा पर पड़ा असर

Vijay Shrer

लॉकडाउन में पैदल चलते-चलते महिला ने दिया रास्ते में बच्चे को जन्म, एमपी से यूपी के ललितपुर पहुंचे थे

Rani Naqvi

आखिर क्यों CISF के 200 जवानों ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा?

kumari ashu