featured मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में एक दंपति ने जन्म के बाद अपने बच्चे का नाम रखा ‘लॉक डाउन’ 

मध्य प्रेदश मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में एक दंपति ने जन्म के बाद अपने बच्चे का नाम रखा ‘लॉक डाउन’ 

श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में एक दंपति ने जन्म के बाद अपने बच्चे का नाम ‘लॉक डाउन’ रखा है। कोरोना महामारी की वजह से इंडिया में 21 दिनों का लॉकडाउन है। बच्चे का जन्म सोमवार को हुआ है। श्योपुर जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर बछेरी गांव में मंजू माली ने इस बच्चे को जन्म दिया है। 

वहीं जब अस्पताल के स्टॉफ ने बर्थ सर्टिफिकेट में लिखने के लिए बच्चे का नाम पूछा तो परिजनों ने लॉक डाउन बताया। नर्स ने कंफर्म करने के लिए दोबारा नाम पूछा तो मां मंजू फिर बोली कि लॉक डाउन। मंजू के पति रघुनाथ माली ने कहा कि मेरा बच्चा और परिवार इस मुश्किल समय को हमेशा याद रखेगा। इसलिए यह नाम काफी अहम है।

बता दें कि पिता ने कहा कि इस महामारी से बचने के लिए पूरी दुनिया लॉक डाउन का उपयोग कर रही है। हमें भी लॉक डाउन को हल्के में नहीं लेना चाहिए। गौरतलब है कि मार्च-अप्रैल में पैदा हुए बच्चों के नाम सुझाने के लिए इन दिनों व्हाट्सएप पर कई संदेश चल रहे हैं। इनमें कोरोना और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नाम भी सुझाए जा रहे हैं।

Related posts

Hathras Latest: धारा 144 लागू, गांव में जांच करने एसआईटी की टीम पहुंची 

Trinath Mishra

नीति आयोग के इस चैलेंज में जीतिए एक करोड़ रुपए का इनाम, ऐसे करना होगा आवेदन

rituraj

जाने क्यों फरात होने के बाद भी पानी के लिए तरस रहा सीरिया, युद्ध के बाद है ऐसी हालत

Rani Naqvi