featured देश

देश में अब तक कोरोना के कुल 1397 केस, 1238 एक्टिव केस, 124 हो चुके हैं ठीक 

कोरोना वायरस 2 3 देश में अब तक कोरोना के कुल 1397 केस, 1238 एक्टिव केस, 124 हो चुके हैं ठीक 

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण ने 29 राज्यों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। देश में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 272 नए मामले सामने आए हैं। पहली बार एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित मिले। सबसे ज्यादा 64 संक्रमित महाराष्ट्र में मिले। इसके बाद तमिलनाडु में 57, दिल्ली में 23, मध्य प्रदेश में 19 और तेलंगाना में 15 मामले बढ़े। इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1 हजार 619 हो गई है। ये आंकड़े covid19india.org वेबसाइट के अनुसार हैं।

वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार रात 8.30 बजे कहा- पिछले 24 घंटे में 146 नए मामले सामने आए। देश में अब कोरोना के कुल केस 1397 हो गए हैं। इनमें से 1238 एक्टिव केस हैं और 124 ठीक हो चुके हैं। 35 लोगों की मौत हुई है। इस बीच सेना ने कोलकाता में संक्रमित डॉक्टर के संपर्क में आने वाले 30 अधिकारियों और जवानों को एहतियातन क्वारैंटाइन कर दिया है। सूत्रों ने बताया कि ये सभी लोग सेना के कर्नल रैंक के डॉक्टर के संपर्क में आए थे।

बता दें कि तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री ई राजेंद्र ने कहा- राज्य में कोरोनावायरस के 15 नए मामले सामने आए हैं। ये सभी लोग निजामुद्दीन मरकज से वापस लौटे थे। झारखंड और असम में मंगलवार को कोरोना वायरस के पहले मरीज मिले। झारखंड राज्य के स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने कहा- रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में मलेशिया की एक नागरिक कोरोना पॉजिटिव मिली है। उसे पहले खेल गांव में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर भेजा गया, फिर रिम्स के आइसोलेशन सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं, असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने 52 साल के मरीज में संक्रमण की पुष्टि की है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर है।

अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी

कोरोना को लेकर देश में फैलाई जा रही अफवाहों पर गृह मंत्रालय ने सख्त रुख अपनाया है। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने मंगलवार को कहा- इस तरह की अफवाहों से लोगों में भ्रम फैल रहा है। अफवाह फैलाने वालों पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। ऐसे लोगों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं। हालांकि, केंद्र सरकार ने कहा- पिछले 24 घंटे में 146 नए मामले सामने आए। देश में अब कोरोना के कुल केस 1397 हो गए हैं। इनमें से 1238 एक्टिव केस हैं और 124 ठीक हो चुके हैं। 35 लोगों की मौत हुई है। 

Related posts

Turkey Coal Mine Blast: तुर्की की कोयला खदान में भीषण विस्फोट, 25 लोगों की मौत

Nitin Gupta

IPL: सुपर संडे में डबल धमाका, RCB के सामने होंगे नाइट राइडर्स

pratiyush chaubey

भारत के बाद जापान से पंगा लेकर अपनी मौत को दावत दे रहा चीन, चीन को भारी पड़ेगी ये गलती..

Mamta Gautam