featured मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश में सियासी नाटक जारी, एमपी लौट रहे जयपुर भेजे गए कांग्रेस विधायक

मध्यप्रदेश 1 मध्य प्रदेश में सियासी नाटक जारी, एमपी लौट रहे जयपुर भेजे गए कांग्रेस विधायक

भोपाल। मध्य प्रदेश में सियासी नाटक जारी है. वहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ अपनी सरकार को बचाने के लिए हर जोड़तोड़ की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच जयपुर भेजे गए कांग्रेस विधायक मध्य प्रदेश वापस आने के लिए जयपुर एयरपोर्ट से भोपाल के लिए रवाना हो चुके हैं.
बता दें कि रवाना होने से पहले मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने आज तक से बातचीत में कहा कि फ्लोर टेस्ट का आदेश देने का हक गवर्नर के पास नहीं है. यह अधिकार स्पीकर का होता है. वहीं कांग्रेस विधायकों ने कहा कि कमलनाथ सरकार रहेगी और वे फ्लोर टेस्ट में हिस्सा लेंगे. दरअसल, कांग्रेस कमलनाथ की सरकार को बचाने को लेकर लगी कवायद के चलते अपने विधायकों को कांग्रेस शासित प्रदेश राजस्थान लाई थी.
कांग्रेस के विधायकों को जयपुर के ब्यूना विस्टा रिसॉर्ट और ट्री हाउस रिसॉर्ट में ठहराया गया था. ट्री हाउस जयपुर के सबसे लग्जरी रिसॉर्ट में गिना जाता है. ट्री हाउस रिसॉर्ट जयपुर से करीब 50 किलोमीटर दूर है और अपने हाई प्रोफाइल लग्जरी क्लाइंट के लिए जाना जाता है. इस होटल के एक कमरे का किराया 25,000 रुपये प्रति दिन के हिसाब से है. इस रिजॉर्ट के सारे कमरे पेड़ों पर बने हुए हैं.

Related posts

Pan Card में नाम और जन्मतिथि को करना है ठीक, तो अपनाएं ये ऑनलाइन तरीका

Neetu Rajbhar

अमर सिंह को अखिलेश ने जान का खतरा!

kumari ashu

मेरठ: चीन में हिंदी सीखने का जबरदस्त क्रेज, कराई जा रही है PHD- नवीन चंद्र लोहनी

pratiyush chaubey