featured देश

गूगल ने डूडल बनाकर मनाया लीप डे, जाने क्या है इसका मतलब

गूगल 1 गूगल ने डूडल बनाकर मनाया लीप डे, जाने क्या है इसका मतलब

नई दिल्ली। Google हर खास दिन को अपने स्पेशल Doodle से सेलिब्रेट करता है। इसीलिए आज गूगल डूडल में लीप डे को दिखाया गया है। लीप डे हर चार साल में आने वाले लीप इयर में आता है। यह दिन 29 फरवरी का होता है। पिछला लीप डे 2016 में था। लीप डे हमारे कैलेंडर के पृथ्वी और सूर्य की चाल से तालमेल बनाए रखने के लिए जरूरी होता है। आज गूगल ने अपने डूडल में लोगो बदला है और इसमें 28, 29, और 1 अंक दिखाया गया है जो फरवरी और मार्च के बीच हर चार साल में आने वाले एक अतिरिक्त दिन यानी कि 29 फरवरी को दर्शाता है। अगला लीप ईयर अब साल 2024 और साल 2028 में होगा।

बता दें कि लीप ईयर वह साल होता है जिसमें 366 दिन होते हैं। लीप डे के कारण ही फरवरी को साल का सबसे छोटा महीना कहा जाता है। गूगल ने समझाते हुए कहा, ‘हमें लीप ईयर की जूरूरत इसलिए ताकि कैलेंडर का संतुलन पृथ्वी द्वारा सूर्य का चक्कर लगाने पर बना रहे। ऐसा न होने पर हर साल इसमें 6 घंटे का फर्क आ जाएगा’। आमतौर पर यह माना जाता है कि धरती सूर्य का पूरा चक्‍कर 365 दिन में लगाती है, लेकिन सच यह है कि धरती का खगोलीय वर्ष 365.25 दिन का होता है, यानि धरती 365 दिन और 6 घंटे में सूरज का एक चक्‍कर पूरा करती है।

Related posts

UP: 24 घंटे में मिले 1497 नए कोरोना संक्रमित, इस जिले में सबसे ज्‍यादा 48 मौतें  

Shailendra Singh

जम्मू कश्मीर: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एनकाउंटर में चार आतंकी ढेर

pratiyush chaubey

MSME DAY 2021: IIA के सेक्रेटरी राजेश भाटिया ने बताया सरकार की योजनाएं तो अच्छी लेकिन…

Shailendra Singh