featured यूपी राज्य

पीएम मोदी केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के कार्यक्रम में प्रयागराज पहुंचे

पीएम मोदी 4 पीएम मोदी केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के कार्यक्रम में प्रयागराज पहुंचे

प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के कार्यक्रम में पहुंचे। यहां उन्होंने 26,791 दिव्यांगजन और बुजुर्गों को को सहायता उपकरण बांटे और उनसे मुलाकात की। पीएम मोदी ने राजेश नाम के दिव्यांग को मोटराइज्ड ट्राई साइकल देकर सहायता उपकरण वितरण की औपचारिक शुरुआत की। इसके साथ ही उन्होंने एक वर्ल्ड रेकॉर्ड भी बनाया है। यह एक ही दिन में किसी सरकारी कार्यक्रम में एक स्थान से इतनी बढ़ी संख्या में उपकरण वितरित करने का अनोखा वर्ल्ड रेकॉर्ड है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह 10:30 बजे प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट पहुंचे। यहां उनका स्वागत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम स्थल परेड ग्राउंड पहुंचकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी के साथ परेड ग्राउंड में मौजूद दिव्यांगजन और बुजुर्गों से मुलाकात की। 

पीएम मोदी को अपने बीच देखकर दिव्यांग और बुजुर्ग काफी खुश नजर आए और तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उनका स्वागत किया। सीएम योगी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिव्यांगों को सम्मान देने का काम किया है। उन्होंने विकलांग शब्द की जगह उन्हें दिव्यांग की संज्ञा दी। यह पहली बार है जब एक साथ इतने हजार दिव्यांगजन को सहायता उपकरण वितरित किए जा रहे हैं।

Related posts

आजम की जगह मुलायम जेल में होते तो क्या तब भी अखिलेश चुप रहते: शाहनवाज

Aditya Mishra

नसीब में लिखी थी शादी, फिर हुआ कुछ ऐसा, बन गई जोड़ी

Rani Naqvi

राज्यमंत्री श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुनील भराला ने राम जन्म भूमि पूजन के अवसर पर मनाया दीपोत्सव..

Rozy Ali