featured उत्तराखंड

उत्तराखंड में शुरू हुई भाजपा के जिलों के विस्तार के बाद प्रदेश कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया 

उत्तराखंड 2 उत्तराखंड में शुरू हुई भाजपा के जिलों के विस्तार के बाद प्रदेश कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया 

देहरादून। भाजपा के जिलों के विस्तार के बाद अब प्रदेश कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।  इसी माह भाजपा को नई प्रदेश कार्यकारिणी मिल जाएगी। माना जा रहा कि संगठन से दोहरी जिम्मेदारी वाले नेताओं की छुट्टी हो सकती है। अभी प्रदेश इकाई में मंत्री से लेकर विधायक और दायित्वधारी भी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। बाकी नेता एडजस्ट नहीं हो पा रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष के रूप में बंशीधर भगत के कमान संभालने के बाद प्रदेश इकाई में बुजुर्ग और युवा का सामंजस्य बनाया जा सकता है।

सूत्रों ने बताया कि महामंत्री के रूप में दो नए चेहरे शामिल हो सकते हैं। भगत 34 विस क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं। वह नेताओं की सूची तैयार कर चुके हैं। भगत के अनुसार, प्रदेश इकाई का गठन इसी माह कर लिया जाएगा। उधर, मीडिया प्रमुख डॉ. देवेंद्र भसीन ने बताया कि संगठन की बैठकों की वजह से 12 फरवरी को मुख्यालय में पीआरओ की कार्यशाला स्थगित कर दी गई है।

Related posts

हेलिकॉप्टर हादसा: CDS बिपिन रावत के साथ थे देवरिया के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह, उड़ा चुके हैं फाइटर प्लेन

Rahul

कराबख से अर्मेनिया सेना की वापसी पर ASAP की बातचीत होनी चाहिए : अलीयेव

Samar Khan

बसपा के 9 बागी विधायकों ने की विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात

sushil kumar