featured छत्तीसगढ़

रांची के बुढ़मू प्रखंड के बाड़े पंचायत में ईंट भट्ठा में जबरन काम पर लगाये गये छत्तीसगढ़ के 12 मजदूरों को कराया गया मुक्त

छत्तीसगढ़ 6 रांची के बुढ़मू प्रखंड के बाड़े पंचायत में ईंट भट्ठा में जबरन काम पर लगाये गये छत्तीसगढ़ के 12 मजदूरों को कराया गया मुक्त

रांची: रांची के बुढ़मू प्रखंड के बाड़े पंचायत में ईंट भट्ठा में जबरन काम पर लगाये गये छत्तीसगढ़ के 12 मजदूरों को मुक्त कराया गया। डीसी के निर्देश पर छत्तीसगढ़ से आयी टीम के साथ कार्यपालक दंडाधिकारी सदर रांची ने कार्रवाई करते हुए मजदूरों को मुक्त कराया। उपायुक्त के गोपनीय कार्यालय में प्रेस वार्ता में कार्यपालक दंडाधिकारी सदर राकेश रंजन उरांव ने मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुक्त कराये गये मजदूरों को टीम के साथ बुधवार को छत्तीसगढ़ भेज दिया जायेगा।

 एक मजदूर ने पिता को फोन पर दी थी जानकारी

जानकारी के मुताबिक 11 दिसंबर 2019 को ईंट भट्ठे में काम कर रहे एक मजदूर ने अपने पिता को फोन पर बताया था कि उसे बंधक बनाकर काम करवाया जा रहा है। इसके बाद रायपुर जिला के ग्राम करमंदी के रहनेवाले लखनलाल निषाद ने रायपुर जिला प्रशासन को इसकी जानकारी दी. शिकायत की जांच कर वास्तविक स्थिति का पता लगाने और बंधक बनाये गये श्रमिकों को मुक्त कराने के लिए रायपुर जिला प्रशासन ने तीन सदस्यीय टीम का गठन किया. इस टीम ने रांची डीसी से मुलाकात कर मामले की जानकारी दी. 

 उपायुक्त ने दिया कार्रवाई का आदेश

डीसी के निर्देश पर छत्तीसगढ़ की टीम के साथ रांची जिला प्रशासन की टीम ने बाड़े पंचायत में छापेमारी की. इसमें नौ लोगों को छुड़ाया गया. इनमें पांच व्यस्क और चार बच्चे शामिल थे. इन मजदूरों के साथ काम कर रहे तीन और लोगों ने शिकायत की थी कि उनसे भी जबरदस्ती काम कराया जा रहा है, जिसके बाद उन्हें भी छुड़ाया गया. पूरे मामले में कानूनी कार्रवाई करने के लिए खलारी डीएसपी को निर्देश दिया गया है़।

Related posts

नोटबंदी का असर गुजरात चुनाव में देखने को मिल रहा है: अखिलेश

Rani Naqvi

30 दिसंबर के बाद भी किसी बड़े एलान के लिए तैयार रहेंः पीएम मोदी

Rahul srivastava

इनकम टैक्स रिर्टन भरने की तारीख भूले तो पड़ सकता है जेब पर भारी असर

Trinath Mishra