Breaking News featured यूपी राज्य

बसपा के 9 बागी विधायकों ने की विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात

mayawati 1 बसपा के 9 बागी विधायकों ने की विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात

बहुजन समाज पार्टी के नव बागी विधायक आज विधानसभा अध्यक्ष धनराज दीक्षित से सत्र शुरू होने से पहले मुलाकात की और उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित विधानसभा में अलग से बैठने की मांग की है।

बसपा के पास बचे सिर्फ 6 विधायक

आज उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र का पहला दिन है, बसपा के 9 बागी विधायकों ने आज विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित जी से मुलाकात कर अपने 9 विधायकों के लिए अलग से विधानसभा सदन में बैठने की जगह मांगी। बागी बसपा विधायकों का कहना है कि हमारी संख्या अब पार्टी के संख्या से अधिक है। इसके साथ ही बागी विधायक असलम राईनी ने कहा कि बहुत जल्द नई राजनीतिक पारी की शुरुआत नई ऊर्जा के साथ करूंगा ।

मायावती ने 3 माह पूर्व बसपा के 7 विधायकों को पार्टी से किया था निष्कासित

बसपा अध्यक्ष मायावती ने 3 माह पूर्व बसपा के 7 विधायकों को पार्टी से निष्कासित किया था और दो विधायक को पहले से ही निष्कासित कर चुकी हैं। अब बसपा के बागी विधायकों की संख्या 9 हो चुकी है। आने वाला विधानसभा चुनाव में इन 9 बागी विधायकों की भूमिका महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

बसपा के 9 बागी विधायकों का विवरण इस प्रकार है-

1= असलम राइनी ( भिनगा-श्रावस्ती)
2= असलम अली (ढोलाना-हापुड़)
3=मुजतबा सिद्दीकी (प्रतापपुर-इलाहाबाद)
4= हाकिम लाल बिंद (हांडिया- प्रयागराज)
5=हरगोविंद भार्गव (सिधौली-सीतापुर)
6=सुषमा पटेल( मुंगरा बादशाहपुर)
7=वंदना सिंह -( सगड़ी-आजमगढ़)
8= अनिल सिंह
9= रामवीर उपाध्याय

Related posts

सीएए को लेकर दिल्ली के शाहीन बाग के बाद लखनऊ के घंटाघर पर महिलाओं का प्रदर्शन

Rani Naqvi

बजट पर किसानों ने जताया पीएम का आभार

Rani Naqvi

राजब्बर की रैली में हुई फायरिंग

kumari ashu