featured Breaking News देश

पाकिस्तान परमाणु हथियारों के मामले में भारत से आगे: रिपोर्ट

Missile 01 पाकिस्तान परमाणु हथियारों के मामले में भारत से आगे: रिपोर्ट

लंदन/नई दिल्ली। स्टॉकहोम के एक थिंक टैंक के मुताबिक जब परमाणु हथियारों की संख्या के मामले में पाकिस्तान भारत से आगे बना हुआ है इतना ही नहीं वह इस्राइल और उत्तर कोरिया से भी आगे है।

Missile

थिंक टैंक की रिपोर्ट ऐसे वक्त में आई है जब हाल ही में पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम के जनक कहे जाने वाले ए क्यू खान ने दावा किया था कि पाकिस्तान के पास भारत को 5 मिनट में निशाना बनाने की क्षमता है। इस दावे की भारतीय विशेषज्ञों ने खिल्ली उड़ायी थी और कहा था कि परमाणु हथियार हमेशा प्रतिरोध के लिये होते हैं न कि आक्रमण के लिए।

स्टाकहोम के इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीच्यूट के इस अध्ययन के अनुसार इस समय पाकिस्तान के पास 110 से 130 तथा भारत के पास 100 से 120 परमाणु अस्त्र हैं, लेकिन पाकिस्तान अब युद्ध क्षेत्र में काम आ सकने वाले छोटे परमाणु अस्त्रों का विकास कर रहा है जिन्हें वह टैक्टिकल परमाणु अस्त्र का नाम देता है। इन अस्त्रों का विकास कर पाकिस्तान भारत से बेहतर स्थिति में पहुंचने की उम्मीद कर रहा है।

2016 में जारी आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, फ्रांस, चीन, भारत, पाकिस्तान, इजरायल तथा उत्तर कोरिया के पास 15395 परमाणु अस्त्र हैं। यह बात स्टाकहोम के इंस्टीच्यूट की वार्षिक रिपोर्ट में कही गई है। 2015 के शुरू में इनकी संख्या 15850 थी। 1980 के दशक में इनकी संख्या 70 हजार थी। किन्तु अब इसमें कमी आ रही है। फ्रांस के पास 300, चीन के पास 260, ब्रिटेन के पास 215, इजरायल के पास 80 तथा उत्तर कोरिया के पास 10 परमाणु अस्त्र हैं। वहीं पाकिस्तान के पास 110 से 130 तथा भारत के पास 100 से 120 परमाणु अस्त्र हैं।

Related posts

हापुड़ गौकशी मामले में पीडित परिवार ने लगाए पुलिस पर गंभीर आरोप

Ankit Tripathi

यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले जनता को लुभाने में लगी राजनीति पार्टियां, सपा ने खेला सिलेंडर दांव

Rani Naqvi

भारत की विकास दर चालू वित्त वर्ष के अंत तक 7.3 फीसदी होने की संभावना- विश्व बैंक

rituraj