featured देश

सोनिया गांधी ने बुलाई नागरिकता कानून को लेकर बैठक, जाने विपक्षी पार्टियों ने क्या दिया जवाब

SONIYA GANDHI सोनिया गांधी ने बुलाई नागरिकता कानून को लेकर बैठक, जाने विपक्षी पार्टियों ने क्या दिया जवाब

नई दिल्ली। नागरिकता कानून को लेकर विपक्षी दलों ने बैठक बुलाई है। ये बैठक सोनिया गांधी ने बुलाई है। लेकिन बैठक होने से पहले ही विपक्षी एकता बिखर गई। बीएसपी, टीएमसी और आम आदमी पार्टी इस बैठक में शआमिल नहीं हुए हैं। आम आदमी पार्टी का कहना है कि उन्हें ऐसी किसी बैठक की कोई खबर नहीं। तो वहीं बीएसपी अध्यक्ष मायावती का कहना है कि कांग्रेस विश्वासघाती पार्टी है। उस पर भरोसा नहीं किया जा सकता। 

बता दें कि देश में हो रहे छात्रों के विरोध, नागरिकता कानून, एनआरसी और मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा के लिए विपक्षी पार्टियों की बैठक संसद के एनेक्सी में शुरू हो गई है। इसमें बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बसपा प्रमुख मायावती शामिल नहीं हुईं। आम आदमी पार्टी ने भी मीटिंग में शामिल न होने का ऐलान किया। वहीं, महाराष्ट्र में कांग्रेस-राकांपा के साथ सरकार में सहयोगी शिवसेना ने कहा कि उसे बैठक की जानकारी नहीं है। सपा और डीएमके भी बैठक में शामिल नहीं हो सके।

वहीं विपक्ष की बैठक में कुल 15 पार्टी शामिल हुई। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में हो रही बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राकंपा प्रमुख शरद पवार, सीपीआई नेता सीताराम येचूरी, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई अन्य नेता शामिल हुए। ममता बनर्जी ने पिछले हफ्ते ट्रेड यूनियन की स्ट्राइक के दौरान वामदलों और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़पों की वजह से घोषणा की थी कि वह विपक्षी बैठक में शामिल नहीं होंगी। उन्होंने कहा था- मैंने ही विपक्ष को बैठक का विचार दिया। राज्य में जो हुआ, इसकी वजह से मेरे लिए अब बैठक में शामिल होना संभव नहीं है। एनआरसी-सीएए के खिलाफ सबसे पहले मैंने आंदोलन शुरू किया। सीएए-एनआरसी के नाम पर वामपंथी और कांग्रेस जो कर रहे हैं, वह आंदोलन नहीं, बल्कि बर्बरता है।

Related posts

आईपीएल 2020 सीजन के लिए कोलकाता में खिलाड़ियों की नीलामी जारी, जाने कौन सा खिलाड़ी कितने में बिका

Rani Naqvi

यूकेडी ने जारी की तीसरी लिस्ट, अब तक 43 कैंडीडेट्स की हुई घोषणा

Rahul

भाजपा छोड़ चुके सिद्धू, नहीं लौटेंगे: नवजोत कौर

bharatkhabar