नई दिल्ली। आईपीएल 2020 सीजन के लिए कोलकाता में खिलाड़ियों की नीलामी जारी है. इस बार की नीलामी में कुल 73 खिलाड़ियों को खरीदा जाएगा, जिसमें केवल 29 विदेशी होंगे. सबसे अधिक कीमत वाले दो करोड़ के ब्रैकेट में सात खिलाड़ी है, जबकि डेढ़ करोड़ के ब्रैकेट में 10 और एक करोड़ रुपए के ब्रैकेट में 23 खिलाड़ी हैं.
अनकैप्ड खिलाड़ियों की सूची में 20 लाख की सूची में 183 खिलाड़ी, 40 लाख की सूची में 7 खिलाड़ी और 30 लाख रुपए की सूची में 8 खिलाड़ी शामिल हैं. बता दें कि जो खिलाड़ी टेस्ट, वनडे और टी-20 में से किसी भी फॉर्मेट में अपने देश की टीम के लिए खेला हो वह कैप्ड श्रेणी में आता है. वहीं, अनकैप्ड का मतलब ऐसे खिलाड़ी से है, जो अपने देश के लिए तीनों में से किसी भी श्रेणी में न खेला हो.
इस बार नीलामी में अनकैप्ड खिलाड़ियों को तीन अलग-अलग बेस प्राइस में रखा गया है, जिसमें 20 लाख, 30 लाख और 40 लाख की तीन नई कैटेगरी शामिल हैं. पहले यह 10 लाख, 20 लाख और 30 लाख थी. वहीं, कैप्ड खिलाड़ियों को 5 अलग-अलग बेस प्राइस में रखा गया है. इसमें 50 लाख, 75 लाख, 1 करोड़, 1.5 करोड़ और दो करोड़ है.
IPL Auction 2020 Live Updates…
– दीपक हूडा को 50 लाख में पंजाब ने खरीदा
– प्रियम गर्ग को 1.9 करोड़ में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा
– विराट सिंह को 1.9 करोड़ में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा
– राहुल त्रिपाठी को केकेआर ने 40 लाख में खरीदा
– हरप्रीत भाटिया अनसोल्ड रहे
– रोहन कदम भी नहीं बिके
– मनजोत कालरा को किसी ने नहीं खरीदा
इन खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बारिश
अभी तक तीन खिलाड़ी 10 करोड़ या उससे ज्यादा की राशि में खरीदे गए. वहीं, दो खिलाड़ियों को 8 करोड़ या उससे ज्यादा की राशि में खरीदा गया. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस को केकेआर ने 15.50 करोड़ में खरीदा. ग्लेन मैक्सवेल को पंजाब ने 10.75 करोड़ और क्रिस मॉरिस को 10 करोड़ में आरसीबी ने खरीदा है. इनके अलावा वेस्ट इंडीज के शेल्डन कॉट्रेल को पंजाब ने 8.50 करोड़ में और मुंबई इंडियंस ने नेथन कुल्टर नाइल को 8 करोड़ में खरीदा है.
– जाहीर खान को किसी ने नहीं खरीदा, उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था
– हेडन वॉल्श नहीं बिके, 50 लाख रुपये उनका बेस प्राइस था
– एडम जैम्पा को किसी ने नहीं खरीदा, उनका बेस प्राइस 1.5 करोड़ था
– इश सोढ़ी नहीं बिके
– पीयूष चावला को सीएसके ने 6.75 करोड़ में खरीदा
– वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी शेल्डन कॉट्रेल को पंजाब ने 8.50 करोड़ में खरीदा
– न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी नहीं बिके
– ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर नाथन कूल्टर नाइल को मुंबई ने 8 करोड़ में खरीदा
– 1 करोड़ के बेस प्राइस वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एंड्रयू टाय नहीं बिके
– 1 करोड़ के बेस प्राइस वाले जयदेव उनादकट को राजस्थान रॉयल्स ने 3 करोड़ में खरीदा
– 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले डेल स्टेन नहीं बिके
– 50 लाख के बेस प्राइस वाले मोहित शर्मा नहीं बिके
– वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी शे होप नहीं बिके
– श्रीलंकाई खिलाड़ी कुसल परेरा नहीं बिके, उनका बेस प्राइस 50 लाख था
– भारतीय खिलाड़ी नमन ओझा नहीं बिके, उनका बेस प्राइस 50 लाख था
– 75 लाख के बेस प्राइस वाले मुशफिकुर रहीम नहीं बिके
– हेनरिक क्लासन नहीं बिके, उनका बेस प्राइस 50 लाख था
– ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलेक्स कैरी को दिल्ली कैपिटल्स ने 2.40 करोड़ में खरीदा
– तीन खिलाड़ियों को अब तक 10 करोड़ या उससे ज्यादा की राशि में खरीदा गया है. इसमें साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को आरसीबी ने 10 करोड़ में खरीदा है. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल को पंजाब ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा है और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस को केकेआर ने 15.50 करोड़ में खरीदा है.
– स्टुअर्ट बिन्नी अनसोल्ड रहे
– साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को आरसीबी ने 10 करोड़ में खरीदा
– इंग्लैंड के सैम करन को चेन्नई सुपर किंग्स ने 5.50 करोड़ में खरीदा
– ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस को केकेआर ने 15.50 करोड़ में खरीदा
– यूसुफ पठान और कोलिन डि ग्रैंडहोम अनसोल्ड रहे
– क्रिस वोक्स को दिल्ली कैपिटल्स ने 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा
-ग्लेन मैक्सवेल को पंजाब ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा
-एरॉन फिंच को RCB ने 4.40 करोड़ रुपये में खरीदा
-जेसन रॉय को दिल्ली कैपिटल्स ने 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा
-चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी UNSOLD रहे
-रॉबिन उथप्पा को राजस्थान रॉयल्स ने 3 करोड़ रुपये में खरीदा
-इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन को KKR ने 5.25 करोड़ में खरीदा
-क्रिस लिन को मुंबई इंडियंस ने 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइज में खरीदा
– IPL 2020 Auction की शुरुआत क्रिस लिन से हुई.
कोलकाता नाइटराइडर्स से रिलीज किए गए रॉबिन उथप्पा ने खुद को डेढ़ करोड़ रुपये की सूची में रखा है. वह इस सूची के इकलौते भारतीय खिलाड़ी है. सर्वाधिक 2 करोड़ रुपए आधार मूल्य वाले विदेशी खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल, क्रिस लिन, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिशेल मार्श, दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन और श्रीलंका के बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज शामिल हैं.
टीम | पर्स | खिलाड़ियों की जगह |
चेन्नई सुपर किंग्स | 14.60 करोड़ रु. | 5 (2 विदेशी प्लेयर्स समेत) |
दिल्ली कैपिटल्स | 27.85 करोड़ रु. | 11 (5 विदेशी प्लेयर्स समेत) |
किंग्स इलेवन पंजाब | 42.70 करोड़ रु. | 9 (4 विदेशी प्लेयर्स समेत) |
कोलकाता नाइट राइडर्स | 35.65 करोड़ रु. | 11 (4 विदेशी प्लेयर्स समेत) |
मुंबई इंडियंस | 13.05 करोड़ रु. | 7 (2 विदेशी प्लेयर्स समेत) |
राजस्थान रॉयल्स | 28.90 करोड़ रु. | 11 (4 विदेशी प्लेयर्स समेत) |
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु | 27.90 करोड़ रु. | 12 (6 विदेशी प्लेयर्स समेत) |
सनराइजर्स हैदराबाद | 17.00 करोड़ रु. | 7 (2 विदेशी प्लेयर्स समेत) |
इन खिलाड़ियों पर होंगी नजरें-
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने आईपीएल में नहीं खेला है, लेकिन उन्होंने और साथी खिलाड़ी पैट कमिंस ने खुद को सबसे ऊंची कीमत (दो करोड़ रुपए) वाले खिलाड़ियों की सूची में रखा है. कमिंस इससे पहले केकेआर, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
मैक्सवेल ने हाल ही में मानसिक स्वास्थ्य से निपटने के लिए ब्रेक लिया था. वह ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के प्रारूप के कप्तान फिंच के साथ पिछले सत्र से बाहर होने के बाद नीलामी पूल में वापस आ गए हैं. फिंच एक करोड़ रुपये के खिलाड़ियों की सूची में हैं. केकेआर से रिलीज किए गए ऑस्ट्रेलिया के क्रिस लिन को इस बोली में अच्छी कीमत मिलने की उम्मीद होगी.
भारतीयों में उथप्पा, उनादकट, पठान, चावला
इस बार नीलामी में भारतीय खिलाड़ियों में रॉबिन उथप्पा का बेस प्राइस सबसे ज्यादा डेढ़ करोड़ रुपए है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट का बेस प्राइस एक करोड़ रुपए है. उनादकट पिछले दो सीजन से सबसे ज्यादा दाम पर बिके थे. उनादकट 2019 के लिए 8.40 करोड़ रु. में बिके थे, जबकि 2018 के लिए 11.50 करोड़ रु. की बोली लगी थी. दोनों ही बार राजस्थान रॉयल्स ने उनादकट पर दांव आजमाया था. अन्य भारतीय सितारों में पीयूष चावला और यूसुफ पठान ने अपना आधार मूल्य 1 करोड़ रु.रखा है.