featured मनोरंजन

जावेद अख्तर ने जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा को लेकर किया चौकाने वाला ट्वीट

जावेद अख्तर जावेद अख्तर ने जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा को लेकर किया चौकाने वाला ट्वीट

नई दिल्‍ली: जावेद अख्तर ने जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा को लेकर ट्वीट किया है. जावेद अख्तर ने ट्वीट में जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष के खिलाफ दर्ज हुए मामले को लेकर है. जेएनयू में हुई हिंसा से एक दिन पहले यूनिवर्सिटी के सर्वर रूम में कथित रूप से तोड़फोड़ करने के मामले में आइशी घोष और 19 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि बीते रविवार जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हुई हिंसा में आइशी घोष समेत 34 लोग घायल हुए थे, जिसमें छात्रों के साथ-साथ शिक्षक भी शामिल थे. आइशी घोष पर हुई एफआईआर को लेकर हाल ही में जावेद अख्तर ने ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. अपने ट्वीट में जावेद अख्तर ने लिखा कि JNUSU अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर पूरी तरह से समझ में आती है.

बता दें कि आइशी घोष को लेकर किया गया जावेद अख्तर का ट्वीट लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है, साथ ही लोग इस ट्वीट पर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. अपने ट्वीट में उन्होंने जेएनयूएसयू की अध्यक्ष को लेकर लिखा, “JNUSU अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर पूरी तरह से समझ में आती है. वह किस तरह से देश प्रेमी लोहे की छड़ को अपने सिर से रोकने की हिमाकत कर सकती थी. इन राष्ट्रविरोधियों ने हमारे बेचारे गुंडों को लाठियां भी सही से भांजने नहीं दी. वह हमेशा अपना शरीर आगे कर देते थे. मैं जानता हूं उन्हें चोट खाना पसंद है.

बता दें कि 4 जनवरी जेएनयू में मारपीट और सर्वर रूम तोड़ने को लेकर एफआईआर (FIR) हुई थी उसमें आइशी घोष और उनके 7-8 साथियों के नाम है. ये  एफआईआर जेएनयू प्रशासन की तरफ से दर्ज कराई गई थी. इसके अलावा जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय परिसर में बीते रविवार रात लाठियों और लोहे की छड़ों से लैस कुछ नकाबपोश लोगों ने परिसर में प्रवेश कर छात्रों तथा शिक्षकों पर हमला कर दिया था और परिसर में संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था. बाद में प्रशासन को पुलिस को बुलाना पड़ा.

Related posts

देश में तेजी से बढ़ रहा कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा, सक्रिय मामले 1,45,780

Rani Naqvi

यूपी बीजेपी का जनसंपर्क अभियान शुरू, घर-घर बटेंगे योगी-मोदी की उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड

Neetu Rajbhar

कासगंज कांड का आरोपी पुलिस एनकाउंटर में ढेर, सिपाही की हुई थी हत्या

Aditya Mishra