featured देश

CAA के विरोध में वे मंडी हाउस से जंतर मंतर तक पैदल मार्च करेंगे प्रदर्शनकारी,  इलाके में धारा 144 लागू 

DELHI 1 CAA के विरोध में वे मंडी हाउस से जंतर मंतर तक पैदल मार्च करेंगे प्रदर्शनकारी,  इलाके में धारा 144 लागू 

नई दिल्ली. नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ मंडी हाउस पर मंगलवार को होने वाले विरोध प्रदर्शन को देखते हुए इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है। इसी के साथ ही प्रदर्शनकारी भी इलाके में जुटने शुरू हो गए हैं। दूसरी तरफ दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी अब विरोध प्रदर्शन को देखते हुए संसद मार्ग को बंद कर दिया है और उसके लिए एडवाइजरी भी जारी की है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की हैं कि संसद मार्ग को बंद कर दिया गया है इसलिए उस रास्ते का उपयोग न करें।

वहीं प्रदर्शनकारियों ने ऐलान किया था कि नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में वे मंडी हाउस से जंतर मंतर तक पैदल मार्च करेंगे। इसके बाद इलाके में धारा 144 लगाई गई और किसी भी तरह के प्रदर्शन को रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात किया गया है. 20 दिसंबर को दिल्ली के दरियागंज/दिल्ली गेट इलाके में  नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ आगजनी और पथराव की घटना हुई थी. प्रदर्शनकारियों ने एक गाड़ी में आग लगा दिया था. उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए पुलिसबल को पानी की बौछारों का इस्तेमाल करना पड़ा था. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

Related posts

महंगाई : मुंबई में सीएनजी 6 रुपये और पीएनजी 4 रुपये महंगी, जानें आज का रेट

Rahul

प्रियंका गांधी आज बिजनौर महापंचायत में होंगी शामिल, किसान आंदोलन को देंगी बल

Aditya Mishra

सिध्दारमैया ने दिया इस्तीफा-नया सीएम कौन…?

mohini kushwaha