featured बिज़नेस

महंगाई : मुंबई में सीएनजी 6 रुपये और पीएनजी 4 रुपये महंगी, जानें आज का रेट

951387 untitled design 2021 07 14t103348.517 महंगाई : मुंबई में सीएनजी 6 रुपये और पीएनजी 4 रुपये महंगी, जानें आज का रेट

 

देश में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है । लगातार बढ़ रही महंगाई के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं ।

यह भी पढ़े

 

पृथ्वी से टकरा सकता है सौर तूफान , पावर ग्रिड और सैटेलाइट्स को खतरा !, दिखेगा अलग नजारा

अब मुंबईवासियों को एक और झटका लगा है। महानगर गैस लिमिटेड MGL ने बुधवार को सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में एकसाथ बड़ी बढ़ोतरी कर दी है। CNG की कीमतों में 6 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की गई है। जबकि PNG के भाव 4 रुपये प्रति यूनिट बढ़ा दिए गए हैं। बढ़ी हुई कीमतें तत्‍काल प्रभाव से लागू भी हो चुकी हैं।

 

951387 untitled design 2021 07 14t103348.517 महंगाई : मुंबई में सीएनजी 6 रुपये और पीएनजी 4 रुपये महंगी, जानें आज का रेट

कंपनी का कहना है कि रेट में यह बढ़ोतरी ग्‍लोबल और घरेलू बाजार में प्राकृतिक गैस की कीमतों में वृद्धि को देखते हुए की गई है। सीएनजी-पीएनजी के दाम लगातार बढ़ने की वजह से सप्‍लायर और डिस्‍ट्रीब्‍यूटर्स औद्योगिक इकाइयों को इसकी सप्‍लाई घटा रहे हैं।

लगातार बढ़ रहीं हैं कीमतें

अप्रैल से अब तक इसके दाम छह बार बढ़ाए जा चुके हैं। एमजीएल का कहना है कि इनपुट कॉस्‍ट में लगातार बढ़ोतरी होने की वजह से हमें सीएनजी महंगी करनी पड़ रही। ताजा बढ़ोतरी के बाद मुंबई में सीएनजी का भाव 86 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया है, जबकि पीएनजी 52.50 रुपये प्रति स्‍टैंडर्ड क्‍यूबिक मीटर के भाव पहुंच गई है। एक महीने में ही सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में दूसरी बार बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले 12 जुलाई को सीएनजी के दाम 6 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ाए गए थे, जबकि पीएनजी 3 रुपये प्रति एससीएम महंगी हुई थी।

 

cng

इसलिए बढ़ रहे दाम

1 अप्रैल को केंद्र सरकार ने घरेलू और आयातित नेचुरल गैस के दाम 110 फीसदी बढ़ा दिए थे। इस बढ़ोतरी ने राज्‍य सरकार की ओर से वैट घटाकर दी गई राहत को भी खत्‍म कर दिया था। महाराष्‍ट्र सरकार ने 1 अप्रैल को ही सीएनजी पर वैट 13.5 फीसदी से घटाकर 3.5 फीसदी कर दिया था। लेकिन केंद्र के फैसले की वजह से कीमतों को घटाने में सफलता नहीं मिली।

Related posts

National Girl Child Day 2002: राष्ट्रीय बालिका दिवस आज, जानिए इसका महत्व और इतिहास

Neetu Rajbhar

होली के रंग में खतरनाक केमिकल से कैसे रखें खुद को दूर, जानिए कुछ देसी तरीके

Aditya Mishra

Asian Champions Trophy Hockey: भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 4-0 से हराया

Rahul