featured देश

भगत सिंह कोशयारी चुने गए महाराष्ट्र विधानसभा में स्पीकर, शाम 4 बजे करेंगे सदन को संबोधित

koshiyari भगत सिंह कोशयारी चुने गए महाराष्ट्र विधानसभा में स्पीकर, शाम 4 बजे करेंगे सदन को संबोधित

मुंबई। महाराष्ट्र में विधानसभा विशेष सत्र जारी है। रविवार को विधानसभा में स्पीकर का चुनाव होना है। हालांकि महाविकास अघाड़ी उम्मीदवार कांग्रेस विधायक  नाना पटोले का महाराष्ट्र विधानसभा में निर्विरोध स्पीकर चुना जाना तय हो गया है। दरअसल, बीजेपी ने अपने उम्मीदवार किसन शंकर कथोरे का नाम वापस ले लिया है। स्पीकर चुने जाने के बाद शाम 4 बजे राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी सदन को संबोधित करेंगे।

बता दें कि महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि बीजेपी ने शनिवार को महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए किसन शंकर कथोरे का नाम आगे बढ़ाया था। लेकिन अब सभी नेताओं से बातचीत के बाद हमने कथोरे का नाम वापस लेने का फैसला किया है।

उद्धव सरकार ने फ्लोर टेस्ट किया पास

वहीं महाराष्ट्र की शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की गठबंधन सरकार ने शानिवार को अपना बहुमत साबित किया था। शनिवार दोपहर ढाई बजे विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर दिलीप वलसे पाटिल की मौजूदगी में फ्लोर टेस्ट करवाया गया, जिसमें उद्धव सरकार के पक्ष में 169 मत पड़े। वहीं, सदन में मौजूद अन्य दलों के चार विधायक वोटिंग के दौरान तटस्थ रहे यानी उन्होंने न तो सरकार के पक्ष और न ही उसके विरोध में वोट किया।

बीजेपी ने फ्लोर टेस्ट का किया बहिष्कार

वोटिंग से पहले सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच हंगामा और नारेबाजी हुई। पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी विधायक देवेंद्र फडणवीस ने अपने भाषण में कहा कि नया प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति गलत हुई है। इसपर प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किए गए दिलीप पाटिल ने कहा कि गवर्नर के आदेश के बाद ही प्रोटेम स्पीकर को बदला गया है। भारी हंगामे के बीच कांग्रेस के अशोक चव्हाण ने सदन में विश्वास मत पेश किया जिसे एनसीपी के नवाब मलिक और शिवसेना के सुनील प्रभु ने अनुमोदित किया। इसके बाद बीजेपी के सभी विधायक नारेबाजी करते हुए विधानसभा से बाहर निकल आए और उन्होंने फ्लोर टेस्ट का बहिष्कार किया।

Related posts

दिवाली पर महा लक्ष्मी की पूजा करने से दूर होंगे सारे कष्ट, जानें शुभ मुहूर्त

Hemant Jaiman

क्या सही में लादेन की पहचान के लिए जोड़े गए उसके सिर के टुकड़े?

shipra saxena

लोकसभा में गूंजेगा नोटबंदी का मुद्दाः सरकार को घेरने की पूरी तैयारी में विपक्ष

Rahul srivastava