देश राज्य लाइफस्टाइल वायरल शख्सियत

कविता: रोटी को अमेरिका-जापान घुमाया जाता है

roti kavita कविता: रोटी को अमेरिका-जापान घुमाया जाता है
  • सलिल सरोज

रोटी को भी बहलाया फुसलाया जाता है,
जब आग के दामन से उसे बचाया जाता है।

रोटी प्रजातंत्र का बहुत शातिर खिलाड़ी है,
तभी तो इसे भरे पेट में खिलाया जाता है।

झुकोगे, गिरोगे, तरसोगे और कलपोगे भी,
जब रोटी का अभिमान दिखाया जाता है।

तुम्हारी गरीबी का शिगूफा बना बना कर,
रोटी को अमेरिका-जापान घुमाया जाता है।

कहीं किसी कोने से क्रांति न खिल उठे,
देर सवेर रोटी का तूफ़ान मचाया जाता है।

 

Salil Saroj sansad bhawan officer कविता: रोटी को अमेरिका-जापान घुमाया जाता है
By: सलिल सरोज (कार्यकारी अधिकारी लोक सभा सचिवालय, संसद भवन, नई दिल्ली)

Related posts

कोरोना: दिल्ली देश का सबसे ज्यादा प्रभावित शहर, मुंबई को भी छोड़ा पीछे, आज से वीकेंड कर्फ्यू

Saurabh

लोकसभा चुनाव के दौरान तृणमूल-भाजपा कार्यकर्ताओं में झड़प

bharatkhabar

बीजेपी सांसद रूपा गांगुली के बेटे आकाश मुखर्जी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Trinath Mishra