देश राज्य लाइफस्टाइल वायरल शख्सियत

कविता: रोटी को अमेरिका-जापान घुमाया जाता है

roti kavita कविता: रोटी को अमेरिका-जापान घुमाया जाता है
  • सलिल सरोज

रोटी को भी बहलाया फुसलाया जाता है,
जब आग के दामन से उसे बचाया जाता है।

रोटी प्रजातंत्र का बहुत शातिर खिलाड़ी है,
तभी तो इसे भरे पेट में खिलाया जाता है।

झुकोगे, गिरोगे, तरसोगे और कलपोगे भी,
जब रोटी का अभिमान दिखाया जाता है।

तुम्हारी गरीबी का शिगूफा बना बना कर,
रोटी को अमेरिका-जापान घुमाया जाता है।

कहीं किसी कोने से क्रांति न खिल उठे,
देर सवेर रोटी का तूफ़ान मचाया जाता है।

 

Salil Saroj sansad bhawan officer कविता: रोटी को अमेरिका-जापान घुमाया जाता है
By: सलिल सरोज (कार्यकारी अधिकारी लोक सभा सचिवालय, संसद भवन, नई दिल्ली)

Related posts

गुजरात: भरूच की केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट, छह मजदूरों की मौत

Rahul

देश में शुरू किशोरों का वैक्सीनेशन, कोविन पर 8 लाख के करीब रजिस्ट्रेशन, वैक्सीनेशन सेंटर पर भी होगी पंजीकरण की सुविधा

Neetu Rajbhar

श्रीदेवी की बेटियों ने लोगों को बनाया दीवाना, धड़क एक्टर के साथ ऐसे की मस्ती

mohini kushwaha