दुनिया featured

आमने-सामने से भिड़ी दो ट्रेनें, 15 की मौत, दर्जनों घायल

train derail

ढाका। बांग्लादेश के ब्राह्मणबाड़िया जिले में आज दो यात्री ट्रेनों के बीच आमने-सामने की टक्कर के बाद कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई।

अखौरा रेलवे पुलिस के प्रमुख श्यामल कांति दास के हवाले से बताया कि सिलहट से चटगांव जाने वाली उदयन एक्सप्रेस की मंगलवार तड़के 2.15 बजे चटगांव से ढाका जाने वाली टुर्ना निशिता से मोंडोभाग रेलवे स्टेशन पर टक्कर हो गई।

उपायुक्त हयात-उद-दौला खान के अनुसार, नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य की विभिन्न अस्पतालों में मौत हुई।इस दुर्घटना के बाद चटगांव और सिलहट के साथ ढाका का रेल लिंक प्रभावित हुआ।

जिले के पुलिस प्रमुख मोहम्मद अनीसुर रहमान ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है क्योंकि 28 घायलों में से कई की हालत गंभीर है। उन्होंने कहा कि बचाव अभियान जारी है।हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

Related posts

कांग्रेस का मास्‍टरस्‍ट्रोक, नसीमुद्दीन सिद्दीकी को दी अहम जिम्‍मेदारी

Shailendra Singh

अब और बढ़ेगी महंगाई की मार, ये होने जा रहे हैं अहम बदलाव, ध्यान से पढ़ें

pratiyush chaubey

फीफा वर्ल्ड कपः स्पेन ने ग्रुप बी के दूसरे मुकाबले में ईरान को 1-0 से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की

mahesh yadav