featured देश बिज़नेस

अब और बढ़ेगी महंगाई की मार, ये होने जा रहे हैं अहम बदलाव, ध्यान से पढ़ें

inflation

कोरोना काल के बीच रोजगार का संकट बना हुआ है। इस बीच अब आज से आम आदमी पर महंगाई की मार और बढ़ रही है। 1 जुलाई यानी आज से देशभर में कई बदलाव होने जा रहे हैं। हम आपको कुछ ऐसे बदलावों के बारे में बता रहे हैं, जिनका सीधा असर आप पर आज से पड़ेगा।

SBI की सेवा हुई महंगी

आज से SBI के ATM से पैसे निकालने और चेक बुक का इस्तेमाल करने पर SBI ग्राहकों को एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा। SBI के ATM या बैंक ब्रांच से चार बार पैसा निकालना फ्री होगा। इसके बाद कैश निकालने पर 15 रुपए और GST देना होगा।

IDBI बैंक से पैसा निकालना भी महंगा

IDBI बैंक 1 जुलाई यानी आज से चेक लीफ चार्ज, सेविंग अकाउंट, और लॉकर चार्ज में बदलाव करने जा रहा है। बैंक ने नगद जमा के लिए मुफ्त सुविधा को सेमी अर्बन ओर रूरल ब्रांचों में मौजूदा 7 और 10 बार से घटाकर 5-5 बार कर दिया है।

कटेगा डबल TDS-TCS

आज से TDS के नए नियम लागू हो जाएंगे। पिछले 2 सालों के लिए ITR दाखिल नहीं करने वालों को 1 जुलाई से डबल TDS-TCS रेट चुकाना होगा। ये उन टैक्सपेयर्स पर लागू होगा जिनका पिछले 2 सालों से इस तरह का टैक्स डिडक्शन 50,000 रुपये या उससे अधिक है।

लर्निंग लाइसेंस अब ऑनलाइन

बता दें कि अब लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपको RTO जाने की जरूरत नहीं होगी। ऑनलाइन आवेदन करने के साथ ही घर से ही टेस्ट भी दिया जा सकेगा।

सिंडिकेट बैंक का IFSC कोड बदलेगा

आज से सिंडिकेट बैंक का SYNB से शुरू होने वाला IFSC कोड अब अमान्य हो जाएगा। बैंक का मर्जर केनरा बैंक से हुआ है, जिसके चलते ये बदलाव हुआ है। केनरा बैंक ने ग्राहकों से तुरंत इसे अपडेट करने को कहा है।

अलाहाबाद बैंक का भी IFSC कोड बदलेगा

अलाहाबाद बैंक का ALLA से शुरू होने वाला IFSC कोड अब अमान्य हो जाएगा। बैंक का मर्जर इंडियन बैंक के साथ हुआ है, जिसके चलते यह बदलाव होगा। इंडियन बैंक ने ग्राहकों से तुरंत इसे अपडेट कराने को कहा है।

मारुति और हीरो गाड़ियों के दाम बढ़ेंगे

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया की कारें और हीरो की बाइक 1 जुलाई से महंगी हो जाएंगी। हीरो अपनी स्कूटर और मोटरसाइकिल की एक्स-शो रूम कीमत 3000 रुपये तक बढ़ा रही है।

Related posts

जम्मू कश्मीर में बड़ी आतंकी साजिश के नाकाम, जम्मू बस स्टैंड के पास बस में मिला विस्फोटक

Rani Naqvi

भागलपुर: तिलका मांझी विश्वविद्यालय को महिला दिवस में मिला उपहार, कुलपति ने किया छात्रावास का लोकार्पण

Sachin Mishra

Black Widows Release-अब और इंतजार नहीं कर सकती : Shilpa Shetty

Aditya Gupta