featured देश

दिल्ली तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प, कोर्ट में चली गोली दो वकील घायल

tees hazari court दिल्ली तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प, कोर्ट में चली गोली दो वकील घायल

नई दिल्ली। दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, यहां पर पुलिस ने फायरिंग की है। पुलिस की फायरिंग के बाद वकील भड़क गए, उन्होंने पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ की। इसके अलावा वकीलों ने पुलिस के कुछ अधिकारियों की पिटाई भी कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, वकीलों ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की है।

बता दें कि कोर्ट परिसर में खड़ी गाड़ियों को जला दी गई है. इस हिंसक झड़प में एक वकील भी घायल हो गया है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, तीस हजारी कोर्ट के लॉकअप के बाहर वकीलों और पुलिसवालों के बीच हाथापाई हुई. आरोप है कि थर्ड बटालियन के पुलिसवालों ने वकीलों पर हमले किए. कोर्ट में भारी हंगामा हुआ.इस दौरान पीसीआर की गाड़ी जला दी गई. वहीं, कोर्ट परिसर में खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं हुईं।

Related posts

पंजाब के नेताओं की मांग, श्री करतारपुर साहिब जाने की प्रक्रिया बनाई जाये और भी आसान

Trinath Mishra

नोटबंदी पर पीएम मोदी के सम्मान में नीतीश ने पढ़े कसीदे

piyush shukla

कपड़ा मंत्रालय का फैसला,भारतीयों के हिसाब से तय होगा कपड़ों का मानक साइज

Vijay Shrer