featured भारत खबर विशेष

जानिए क्यों दिवाली के दिन पूजी जाती है मां लक्ष्मी का तस्वीर, ये है खास मतलब

laksmi 1535014054 जानिए क्यों दिवाली के दिन पूजी जाती है मां लक्ष्मी का तस्वीर, ये है खास मतलब

नई दिल्ली। रविवार, 27 अक्टूबर को दीपावली है। दीपावली पर लक्ष्मीजी की मूर्ति के साथ ही तस्वीर की भी पूजा की जाती है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार लक्ष्मीजी फोटो खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। जानिए लक्ष्मी फोटो से जुड़ी कुछ खास बातें…

 

पूजा के लिए लक्ष्मी की ऐसी तस्वीर खरीदें, जिसमें वे कमल के आसन पर बैठी हों।

तस्वीर में लक्ष्मी के साथ अगर ऐरावत हाथी भी हो तो ये पूजा के लिए बहुत शुभ होता है। 

अगर तस्वीर में लक्ष्मी मां के दोनों ओर दो हाथी बहते पानी में खड़े हैं और सिक्कों की बारिश कर रहे हैं तो ये तस्वीर भी शुभ होती है।

जिस तस्वीर में लक्ष्मी के हाथी अपनी सूंड में कलश लिए हुए है तो ऐसी फोटो भी घर की सुख-समृद्धि के लिए शुभ मानी गई है।

लक्ष्मी की ऐसी तस्वीर न खरीदें, जिसमें देवी के पैर दिख रहे हों। तस्वीर में लक्ष्मी के पैर दिख रहे हों या खड़ी हुई हों तो ऐसी लक्ष्मी एक जगह ठहरती नहीं हैं।  इसलिए बैठी हुई लक्ष्मी की पूजा श्रेष्ठ मानी गई हैं।

मां लक्ष्मी भगवान विष्णु के साथ गरुड़ देव पर विराजित हो तो ये तस्वीर पूजा के लिए बहुत शुभ मानी गई है। ऐसी फोटो की पूजा करने पर घर में सुख-समृद्धि के साथ ही शांति भी रहती है। वैवाहिक जीवन में प्रेम बना रहता है।

उल्लू पर विराजित मां लक्ष्मी की फोटो की पूजा नहीं करनी चाहिए। कभी अकेली माता लक्ष्मी की पूजा नहीं करनी चाहिए। फोटो में गणेश और सरस्वती भी हों तो ज्यादा शुभ रहता है। लक्ष्मीजी की ऐसी तस्वीर भी शुभ होती हैं, जिसमें वे दोनों हाथों से धन बरसा रही हैं।

Related posts

भारत-चीन के बीच गलवान जैसी घटना फिर नहीं दोहराई जाएगी, इन मुद्दों पर बनी सहमती

Rani Naqvi

ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार

bharatkhabar

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया निर्माणाधीन भवन ‘उत्तराखण्ड निवास’ का निरीक्षण

Samar Khan