featured Breaking News देश भारत खबर विशेष राज्य

महाराष्ट्र चुनाव में मतगणना जारी, 10 बजे तक के रुझानों के बारे में जाने

nomination election महाराष्ट्र चुनाव में मतगणना जारी, 10 बजे तक के रुझानों के बारे में जाने

एजेंसी, नई दिल्ली। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं मतगणना जारी है ऐसे में किन-किन सीटों पर कौन प्रत्याशी आगे होंगे उनके बारे में यहां आपको समय-समय पर जानकारी दी जाती रहेगी नीचे 10:00 बजे तक के रुझानों का विवरण दिया जा रहा है-

-मोर्शी सीट से बीजेपी के अनिल बोंडे चल रहे हैं पीछे।
-बीजेपी-शिवसेना गठबंधन 173 सीटों पर चल रहा है आगे। कांग्रेस-एनसीपी 89 सीटों पर आगे। एनसीपी चल रही है कांग्रेस से आगे।
-बीजेपी 105 सीटों पर आगे चल रही है। 69 सीटों पर शिवसेना, 39 पर कांग्रेस, 50 सीटों पर आगे चल रही है एनसीपी।
-रुझानों में बीजेपी 106 सीटों पर आगे चल रही है। 71 सीटों पर शिवसेना, 39 पर कांग्रेस, 49 सीटों पर आगे चल रही है एनसीपी।
9 बजे तक का रुझान
-रुझानों में बीजेपी ने पार किया 100 सीटों का आंकड़ा। शिवसेना 66, एनसीपी 38 और कांग्रेस 30 सीटों पर आगे।
-रुझानों में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन 167 सीटों पर आगे। 66 सीटों पर यूपीए आगे।

-परली सीट से बीजेपी की पंकजा मुंडे एनसीपी के धनंजय मुंडे से पीछे हो गई हैं।
-वरली सीट से 6000 वोटों से आगे चल रहे हैं शिवसेना के आदित्य ठाकरे।
-नागपुर सीट से CM देवेंद्र फडणवीस कांग्रेस के आशीष देशमुख से आगे चल रहे हैं।
महाराष्ट्र बीजेपी दफ्तर में अभी से ही उत्साह का माहौल है। लड्डू बनाए जा रहे हैं। महाराष्ट्र में मराठा समुदाय को शिक्षण संस्थानों और सरकारी नौकरियों में आरक्षण देने का प्रभाव दिख सकता है और इससे बीजेपी-शिवसेना को फायदा हो सकता है। इसके अलावा प्रधानमंत्री की रैलियों में बार-बार अनुच्छेद 370 का भी जिक्र किया गया।

Related posts

मुख्यमंत्री ने किया कृषि मेले का उद्घाटन, 2022 तक होगी किसानों की आय दोगुना

Rani Naqvi

Pakistan: पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में भीषण आंधी और बारिश का कहर, 8 बच्चों समेत 27 लोगों की मौत

Rahul

मंथन फॉउन्डेशन चैरिटेबल ट्रस्ट ने की दो कन्याओं के विवाह में मदद, पिता को दिया 11 हजार रुपये का चेक—

Trinath Mishra