Breaking News featured देश यूपी

उत्तर प्रदेश की 11 उपचुनाव के सीटों पर मतगणना जारी, यहां जानें पूरी डिटेल

election 1 उत्तर प्रदेश की 11 उपचुनाव के सीटों पर मतगणना जारी, यहां जानें पूरी डिटेल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की विधानसभा की 11 सीटों के लिए हुए उपचुनाव में पड़े वोटों की गिनती गुरुवार सुबह शुरू हो गई है। 2022 में होने वाले चुनावों से पहले बेहद अहम माने जा रहे इन चुनावों में जिन सीटों पर वोट पड़े हैं, उनमें से 8 बीजेपी के हाथ रही हैं। इन चुनावों को बीजेपी की टेस्ट तो माना ही जा रहा है, साथ ही विपक्ष इसे अपने लिए मौके के रूप में देख रहा है।

लखनऊ कैंट और प्रतापढ़ जैसी सीटों पर चुनाव सेमीफाइनल के रूप में भी देखा जा रहा है। बीजेपी ने प्रतापगढ़ सीट अपने सहयोगी अपना दल (एस) को दिया है। यहां से बीजेपी नेता राजकुमार पाल अब अपना दल के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं। ऐसे में सभी पार्टियां जोर- शोर से उपचुनाव में बड़ी जीत के लिए जुटी हैं।

Related posts

पीएम नेआणंद में किया आधुनिक खाद्य प्रसंस्करण सुविधा केंद्रों का उद्घाटन

mahesh yadav

भारत ने अगर सर्जिकल स्ट्राइक की तो परिणाम भुगतने के लिए रहे तैयार : आसिफ

Breaking News

How VR-Like Immersive Experiences Can Be Produced For Real

bharatkhabar