Breaking News featured देश भारत खबर विशेष राजस्थान

मंथन फॉउन्डेशन चैरिटेबल ट्रस्ट ने की दो कन्याओं के विवाह में मदद, पिता को दिया 11 हजार रुपये का चेक—

990e272e a325 4702 bdd6 d583084d9059 मंथन फॉउन्डेशन चैरिटेबल ट्रस्ट ने की दो कन्याओं के विवाह में मदद, पिता को दिया 11 हजार रुपये का चेक—

बहरोड़ से संदीप कुमार शर्मा की रिपोर्ट

 

बहरोड़। मंथन फॉउन्डेशन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बुधवार को दो जरूरतमंद कन्याओं के विवाह हेतु चेक व अन्य सामग्री दी गयी। डॉ. सविता गोस्वामी ने बताया कि इस कोरोना काल ने सभी के जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है। कोई स्वास्थ्य से परेशान है तो किसी को आर्थिक तंगी ने तोड़ दिया है। इसी आर्थिक परेशानी को झेलते हुए एक परिवार जिसमें दो कन्याओ का विवाह है वो चिंता के दौर से गुजर रहा था। उनकी मदद हेतु मंथन फॉउन्डेशन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कन्यादान स्वरूप कन्याओं के पिता को 11 हजार का चेक दिया गया व साथ ही साड़िया व शॉल भी आशीर्वाद स्वरूप दी गयी। कन्यादान में सहयोग हेतु भामाशाह के रूप में संजय मीर, वसंती यादव, डॉ. पीयूष गोस्वामी, अमित कुमार यादव, सुषमा गोस्वामी व भावना अग्रवाल ने विशेष योगदान दिया।

कन्यादान सम्पूर्ण समाज की नैतिक जिम्मेदारी-

बता दें कि कोरोना महामारी ने पूरे देश की कमर तोड़ कर रख दी है। इस समय पूरा देश आर्थिक तंगी का सामना कर रहा है। आज के समय में हर कोई व्यक्ति अपने दुख से दुखी नहीं है जितना दूसरे के सुख से दुखी है। लेकिन इन सब के बीच कुछ फॉउन्डेशन काम कर रहे हैं जो आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों की मदद करते हैं। ऐसा ही एक काम मंथन फॉउन्डेशन चैरिटेबल ट्रस्ट ने भी किया है। यह ट्रस्ट पहले से ही लोगों की मदद करने के लिए सक्रिय रहता है। लेकिन आज दो कन्याओं के विवाह में सहायता प्रदान कर अनौखा काम किया है। उनकी मदद हेतु मंथन फॉउन्डेशन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कन्यादान स्वरूप कन्याओं के पिता को 11 हजार का चेक दिया गया व साथ ही साड़िया व शॉल भी आशीर्वाद स्वरूप दी गयी। इस दौरान संजय मीर ने अपने विचार रखते हुए कहा कि सनातन संस्कृति में कन्यादान को महादान माना गया है। एक नवजीवन का शुभारम्भ करने के लिए जब एक बिटिया घर से विदा होती है तो, जो साथ ले जाती है वह होता है अपनो का आशीर्वाद और दुआएँ और उनका कन्यादान सम्पूर्ण समाज की नैतिक जिम्मेदारी है। साथ ही उनके संजय मीर ने मंथन द्वारा निःस्वार्थ व निरंतर समाज में किये जा रहे सेवा कार्यो की सराहना की।

फाउंडेशन जब की कहेगा मैं फाउंडेशन के साथ खड़ा रहूंगा- भामाशाह संजय मीर

भामाशाह संजय मीर ने कहा कि मंथन फाउंडेशन के तहत मुझे एक ऐसा शुभ अवसर मिला जो मानव जीवन बहुत ही अच्छा माना जाता है। उन्होने मंथन फाउंडेशन के सामाजिक सारोकार के कार्यो को देखते हुए मंथन फाउंडेशन के डा. पीयूष गौस्वामी और डा. सविता गौस्वामी का तहदिल से धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि मंथन फाउंडेशन जब भी कहेगा मैं उनके साथ खड़ा रहूंगा।

Related posts

सीएम ने दिए चाय विकास बोर्ड का मुख्यालय गैरसैंण में बनाने के निर्देश, टी-गार्डन विकसित कर किसानों को बनाया जाए सह-मालिक

Aman Sharma

सन 84 दंगाें के नेताओं को कांग्रेस ने बचाया, मोदी ने सजा दिलाई: शाह

bharatkhabar

Rajasthan: बांदीकुई से की भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत, राहुल गांधी के साथ मौजूद रहे गहलोत-पायलट

Rahul