Breaking News featured दुनिया देश

पाकिस्तान में विपक्ष ने किया इमरान खान की सरकार को उखाड़ फेंकने का वादा

पाकिस्तान में विपक्ष ने किया इमरान खान की सरकार को उखाड़ फेंकने का वादा

इस्लामाबाद। संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर मुद्दे पर समर्थन जुटाने में नाकाम रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। सुन्नी कट्टरपंथी दल जमियत उलेमा-ए-इस्लाम (जेयूआई-एफ) के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने सरकार के खिलाफ 27 अक्टूबर से इस्लामाबाद में आजादी मार्च शुरू करने का ऐलान किया है। रहमान ने पाकिस्तान के आर्थिक संकट के लिए इमरान खान को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई सरकार को उखाड़ फेंकने तक जारी रहेगी।

रहमान ने पाक मीडिया से कहा, “मौजूदा सरकार फर्जी चुनाव का नतीजा है। सभी विपक्षी पार्टियों ने पिछले साल हुए चुनावों को नकार दिया है और नए सिरे से चुनाव की मांग की है। सरकार की नाकामी के कारण देश आर्थिक संकट में है। इसके खिलाफ हम डी-चौक पर जमा होंगे। हम आसानी से बिखरने वाले नहीं हैं। इमरान सरकार को उखाड़ फेंकने तक आंदोलन जारी रहेगा।”

Related posts

बसपा कार्यालय में आज होगी विचार संगोष्ठी, मायावती करेंगी संबोधित

Aditya Mishra

पाक सेना प्रमुख ने कश्मीर को बताया ‘गले की नस’, कायदे से निभाएंगे दुश्मनी

shipra saxena

उपमुख्यमंत्री शुक्रवार को पहुंचेंगे अयोध्या, पूर्व सांसद की अंतिम यात्रा में होंगे शामिल

Aditya Mishra