Breaking News देश बिज़नेस राज्य

व्यवसाय बढ़ाने हेतु फिनटेक ने उठाया ये कदम, होगा युवाओं के लिए बड़ा फायदा

business studies व्यवसाय बढ़ाने हेतु फिनटेक ने उठाया ये कदम, होगा युवाओं के लिए बड़ा फायदा

बेंगलुरु। फिनटेक स्टार्टअप फिनबॉक्स ने गुरुवार को कहा कि इसने अरली वेंचर्स से प्री-सीरीज ए राउंड निकाला है। एक प्रेस बयान के अनुसार, फिंटेलिक्स के सह-संस्थापक एंजेल निवेशक अनूप पई ने भी भाग लिया, हालाकि फिनबॉक्स ने इस दौर में जुटाई गई राशि का खुलासा नहीं किया और कहा कि धन का उपयोग आगे के अनुसंधान और विकास (आरएंडडी) और ड्राइव गोद लेने के लिए किया जाएगा।

फिनबॉक्स में एक क्रेडिट जोखिम प्रबंधन मंच है और इसका सूट गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) द्वारा उपयोग किया जाता है। बयान में कहा गया है कि वर्तमान में, यह एक महीने में लगभग दस लाख ऋण आवेदनों पर प्रक्रिया करता है। कंपनी के एक सूत्र ने कहा कि फिनबॉक्स “रेवेन्यू पॉजिटिव” है और फंडिंग नए प्रोडक्ट फीचर्स को पेश करने की ओर बढ़ेगी और आरएंडडी प्रोडक्ट को बेहतर बनाने में मदद करेगी।

रजत देशपांडे, अनंत देशपांडे, निखिल भावसिंका और श्रीजन नगर द्वारा स्थापित, फिनबॉक्स, बेंगलुरु में स्थित है, जिसमें गुरुग्राम का एक कार्यालय है। इसमें 25 कर्मचारी हैं। बयान में कहा गया, “फिनबॉक्स की दृष्टि बिग डेटा और मशीन लर्निंग टूल्स के माध्यम से वित्तीय समावेशन में तेजी लाने की है। उनके उत्पाद एनबीएफसी को क्रेडिट जोखिम कम करने, अनुमोदन दर में सुधार करने और ग्राहकों को डिजिटल रूप से जोड़ने में सक्षम बनाते हैं।

Related posts

अन्तर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित होने से बौखलाए मसूद अजहर के गुर्गे कर सकते हैं भारत पर हमला

bharatkhabar

कर्नाटक में ब्लैक फंगस के मामले बढ़े, सरकार ने विशेषज्ञ की टीम गठित की

Saurabh

कल होगा CBSE बॉर्ड की डेटशीट का एलान, शाम 6 बजे शिक्षा मंत्री करेंगे घोषित

Shagun Kochhar