Breaking News featured दुनिया देश वीडियो

अन्तर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित होने से बौखलाए मसूद अजहर के गुर्गे कर सकते हैं भारत पर हमला

masood अन्तर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित होने से बौखलाए मसूद अजहर के गुर्गे कर सकते हैं भारत पर हमला

नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र संघ ने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया है। संयुक्त राष्ट्र के फैसले के बाद पाकिस्तान में आतंकवादी समूहों में नाराजगी है। अब मसूद अजहर के सहयोगी आतंकी भारत में एक बार फिर घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि मसूद अजहर के रिश्तेदार पाकिस्तान से ही बड़े आतंकी संगठनों को शह देते हैं और चलाते हैं। मसूद अजहर के आतंकी अब भारत में घुसपैठ के लिए जमीन तलाश रहे हैं।

खुफिया विभाग से जुड़े हुए सूत्रों का कहना है कि अफगान आतंकी संगठन ऐसे आतंकी समूहों को ट्रेनिंग दे रहे हैं। बुधवार पाकिस्तान ने लगातार एलओसी के सीमावर्ती क्षेत्रों में सीज फायर का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान भारी मात्रा में भारतीय सीमा क्षेत्र में गोलीबारी की। सूत्रों का कहना है कि इस फायरिंग की आड़ में ही पाकिस्तान भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहा है। पाकिस्तानी सेना के स्पेशल फोर्सेज ग्रुप आतंकियों को भारतीय सीमा में घुसपैठ कराने की मदद कर रहा है।

आतंकी मसूद अजहर अब वैश्विक आतंकी है। हालांकि पाकिस्तान इस बात से इनकार कर रहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत को बड़ी कूटनीतिक जीत मिली है। मसूद अजहर के वैश्विक आतंकी घोषित होने के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ। मोहम्मद फैसल ने कहा, “मसूद अजहर पर लाए गए शुरुआती प्रस्तावों पर सैंक्शन कमिटी में सहमति नहीं बन सकी क्योंकि इसमें दी गई जानकारी तकनीकी दायरे में नहीं आती थी। ये प्रस्ताव पाकिस्तान और कश्मीरी लोगों के संघर्ष को बदनाम करने के उद्देश्य से लाए गए थे और इसीलिए पाकिस्तान ने इसे खारिज कर दिया था।”

आतंकी मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र ने अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित कर दिया है। जैश-ए-मोहम्मद ने 14 फरवरी को पुलवामा में आतंकी हमला किया था जिसमें CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे।  इसके बाद से ही भारत लगातार मसूद को वैश्विक आतंकी घोषित कराने की कोशिश कर रहा था। 75 दिन बाद भारत को कामयाबी मिल गई है।

मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा समिति के सदस्य देश अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस लगातार कोशिश कर रहे थे लेकिन चीन हमेशा मसूद अजहर को बचाता आ रहा था। चीन मसूद अजहर पर बार-बार वीटो लगा दे रहा था। 10 वर्षों में चीन 4 बार वीटो लगा चुका था। 2009, 2016, 2017 और फरवरी, 2019  में चीन ने इस प्रस्ताव पर वीटो किया था लेकिन चीन को अंतराष्ट्रीय स्तर पर पड़ रहे दबावों के चलते चीन को वीटो हटाना पड़ा।

Related posts

गैंगरेप-एसिड अटैक विक्ट‍िम के सामने कांस्टेबल्स ने ली सेल्फी, हुईं सस्पेंड

kumari ashu

राजन ने ठुकराया ”AAP” का प्रस्ताव, नहीं लड़ेंगे राज्यसभा चुनाव

Breaking News

वाराणसी: भारत-जापान दोस्ती की मिसाल “रुद्राक्ष” बनकर तैयार, मन मोह लेंगी इसकी खूबियां  

Shailendra Singh