Breaking News featured देश बिज़नेस राज्य वायरल

सेंसेक्स में 700 अंको की गिरावट, बैंकिंग-वित्तीय शेयरों में भी आई कमी

sensex nifti सेंसेक्स में 700 अंको की गिरावट, बैंकिंग-वित्तीय शेयरों में भी आई कमी

मुंबई। बीएसई सेंसेक्स बैंकिंग और वित्तीय शेयरों के नेतृत्व वाले क्षेत्रों में भारी बिकवाली के कारण मंगलवार दोपहर को 700 अंक से अधिक फिसल गया।

बाजार, हालांकि, चढ़ाव से बरामद, और अपराह्न 3 बजे। सेंसेक्स 38,308.15 के स्तर पर, 359.18 अंक या 0.93 प्रतिशत की गिरावट के साथ 38,667.33 के पिछले कारोबार की तुलना में कारोबार कर रहा था। दोपहर करीब 2.13 बजे। सूचकांक 737.44 अंक गिरकर 37,929.89 अंक के अंतर-दिवस के निचले स्तर को छू गया। इसने अब तक 38,813.48 का उच्च स्तर छुआ है।

दोपहर 3 बजे, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50, पिछले अंकों की तुलना में 11,350.45 पर, 124 अंक कम या 1.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स के शेयरों में यस बैंक सबसे ज्यादा लुढ़का। इसमें 22 फीसदी की गिरावट आई और 32 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार हुआ। अन्य प्रमुख हारने वालों में इंडसइंड बैंक (5.5 प्रतिशत नीचे), भारतीय स्टेट बैंक (4.98 प्रतिशत), भारती एयरटेल (4.52 प्रतिशत) और ओएनजीसी (2.72 प्रतिशत) थे।

Related posts

खाली नहीं बेड! कोरोना वायरस ने ढाया कहर, जानें किस देश में लगा फिर लाॅकडाउन

Trinath Mishra

गौतम गंभीर कल करेंगे ‘जन रसोई’ की शुरूआत, पूरी तरह से होगी आधुनिक

Aman Sharma

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों ने की जिला रिजर्व गार्ड के जवान की हत्या 

Rani Naqvi