featured छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों ने की जिला रिजर्व गार्ड के जवान की हत्या 

मरीज ने की हत्या छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों ने की जिला रिजर्व गार्ड के जवान की हत्या 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों ने एक बेहद जघन्य अपराध को अंजाम दिया है। जिले में संदिग्ध नागरिकों ने जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के एक जवान की हत्या कर दी। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है। सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को यहां बताया कि जिले के दोरनापाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आरगट्टा गांव के करीब संदिग्ध नक्सलियों ने सहायक आरक्षक कड़ती कन्ना की हत्या कर दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को कन्ना आरगट्टा गांव के ग्राम सभा में पत्नी के साथ शामिल हुए थे। कन्ना की पत्नी ग्राम पंचायत में वार्ड पंच हैं। कन्ना जब गांव में थे तब ग्रामीण की वेश में कुछ लोग वहां पहुंचे और कन्ना को अपने साथ ले गए। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने गुरुवार को कन्ना का शव गांव के करीब देखा और इसकी जानकारी पुलिस को दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलने के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया। पुलिस ने कन्ना के शव को बरामद कर लिया है। उसके शव पर धारदार हथियार से हमला करने के निशान हैं। अधिकारियों ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस को आशंका है कि नक्सलियों ने कन्ना की हत्या की है। क्षेत्र में खोज अभियान तेज कर दिया गया है तथा मामले की जांच की जा रही है।

Related posts

UP: अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना, कृषि कानून को बताया ‘डेथ वारंट’

Aman Sharma

मुलायम सिंह की पत्‍नी साधना का बड़ा बयान, ‘राजनीति में आने की थी इच्‍छा’

Rahul srivastava

ऑनर किलिंग पर सुप्रीम कोर्ट का बयान, शादी में कोई तीसरा नहीं दे सकता दखल

Breaking News