Breaking News भारत खबर विशेष यूपी राज्य

पटाखा इकाई में विस्फोट में छह की मौत, गंभीर रूप ये घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती

पटाखा इकाई में विस्फोट में छह की मौत, गंभीर रूप ये घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती

लखनऊ। एटा में एक पटाखा बनाने की फैक्ट्री में विस्फोट से तीन बच्चों सहित छह लोगों की मौत हो गई, शनिवार दोपहर गंभीर रूप से घायल कई को अस्पताल ले जाया गया जबकि पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी।

मिरहची पुलिस स्टेशन के अंतर्गत टाकिया इलाके में नरेश और मुन्नी देवी के घर में विस्फोट हुआ। मुन्नी देवी के पास पटाखे बनाने का लाइसेंस है। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि आस-पास के घरों में भी दीवारों पर दरारें विकसित हो गईं, जबकि पटाखे बनाए गए।

धमाके में मरने वालों की पहचान मुन्नी देवी, कुसजिना, सोनी, रजनी, शीतल और एक अयोग्य युवक के रूप में की गई। माधुरी, नूतन, मीरा देवी, ऋषभ, प्रतीक के रूप में घायल की पहचान अस्पताल में की गई। कुछ लोगों के मलबे में फंसने का संदेह था और उन्हें निकालने के प्रयास किए जा रहे थे।

Related posts

पाकिस्तान: नवाज शरीफ की मुश्किलें बढ़ी, पार्टी के अध्यक्ष पद से देना पड़ सकता है इस्तीफा

Breaking News

 बिजनौर के नगीना की जामुन वाली मस्जिद से मिले 8 धर्म प्रचारक, धार्मिक जलसे में शामिल होने आए थे

Shubham Gupta

लखनऊ: कंचना बिहारी मार्ग के विशेष मरम्मत कार्य का वर्चुअल शिलान्यास, जानिए इसकी खासियत  

Shailendra Singh