Breaking News दुनिया

पाकिस्तान: नवाज शरीफ की मुश्किलें बढ़ी, पार्टी के अध्यक्ष पद से देना पड़ सकता है इस्तीफा

sharif पाकिस्तान: नवाज शरीफ की मुश्किलें बढ़ी, पार्टी के अध्यक्ष पद से देना पड़ सकता है इस्तीफा

इस्लामाबाद। पनामा पेपर मामले में घीरे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नावज शरीफ की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। नवाज की मुश्किले बढ़ाने वाली है पाकिस्तानी संसद में मौजूदा विपक्षी पार्टी। दरअसल पनामा पेपर मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद नावज ने अपने पद से तो इस्तीफा दे दिया, लेकिन वे अपनी पार्टी पाकिस्ताम मुस्लिम लीग( नवाज)  के अध्यक्ष पद पर ही बने रहे। अब उनके इसी पद को विपक्ष ने उनसे छीनने के लिए पासा फेंका है।sharif पाकिस्तान: नवाज शरीफ की मुश्किलें बढ़ी, पार्टी के अध्यक्ष पद से देना पड़ सकता है इस्तीफा

पाकिस्तान की संसद में विपक्ष के नेता एतजाज अहसन ने एक प्रस्ताव पारित किया है। इस प्रस्ताव में मांग की गई है कि जब किसी व्यक्ति को संसद में आघोषित कर दिया गया है, तो फिर वो किसी पार्टी के अध्यक्ष पद पर कैसे रह सकता है। बता दें कि इस प्रस्ताव को संसद में 28 के मुकाबले 52 वोटों से पारित कर दिया गया है। इस प्रस्ताव के पारित होने से नवाज के अध्यक्ष पद पर भी तलवार लटक चुकी है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान की भ्रष्टाचार निरोधक टीम ने नवाज को उनके पद से हटने पर मजबूर कर दिया था, जिसके बाद कोर्ट ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए नवाज को अयोग्य करार दे दिया था। वहीं अब भ्रष्टाचार निरोधक दस्ता नावज के खिलाफ गवाहों और साक्ष्यों को जुटाने के लिए लंदन गया हुआ है। बता दें कि इसी साल 28 जुलाई को अयोग्य करार दिए जाने के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था।

बताते चलें कि इस केस में न केवल नवाज, बल्कि उनके दोनों बेटे हसन और हुसैन बेटी मरियम और दमाद सफदर पर भी इस मामले में शामिल होने का आरोप लगा हुआ है। हालांकि इस मामले में पूछताछ करने के बाद नावज के दमाद सफदर को रिहा कर दिया गया है। बता दें कि उन्हें पाकिस्तान की पुलिस ने इस्लामाबाद एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया था।

 

Related posts

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, अगस्त से मिलेगी बढ़ी सैलरी

bharatkhabar

सऊदी अरब में मिस्र के नागरिक को 6 साल की कैद

bharatkhabar

आयुष्मान योजना के निदेशक के तौर पर सरकार ने दिनेश अरोड़ा को किया नियुक्त

Vijay Shrer