Breaking News भारत खबर विशेष यूपी राज्य

जमीनी विवाद में तीन व्यक्तियों की मौत, चार घायल

lost election, vote, ex tmc leader, leader commit suicide, pachim bangal

मऊ। यहां के रानीपुर इलाके में, भूमि विवाद को लेकर झड़प में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई और शुक्रवार देर रात चार लोग घायल हो गए। मथिया गाँव में एक तालाब की जमीन को लेकर दो परिवारों के बीच झड़प के बाद तनाव काफी बढ़ गया और गाँव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

पुलिस ने शनिवार को कहा कि दोनों परिवार पिछले 20 वर्षों से जमीन पर एक-दूसरे के स्वामित्व को लेकर विवाद कर रहे थे। शुक्रवार की रात को, जब टुनटुन चौहान ने अपने समर्थकों के साथ शिवेंद्र चौहान पर हमला किया, तो बदसूरत मोड़ ले लिया।

हमले में शिवेंद्र (50) और उनकी पत्नी गीता देवी (45) की मौत हो गई, जबकि शिवेंद्र के पिता सहित उनके परिवार के चार सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जवाबी कार्रवाई में, शिवेंद्र के समर्थकों ने टुनटुन चौहान (40) को पकड़ लिया और उसे मार डाला।

 

Related posts

Election Commission: 5 राज्यों में 7 चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव,10 फरवरी से 7 मार्च तक मतदान, 10 मार्च को होगी मतगणना

Neetu Rajbhar

पूर्व सपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने थामा बीजेपी का दामन

Rahul srivastava

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि हमें अपनी भाषा एवं परम्पराओं पर गर्व होना चाहिए

Rani Naqvi