Breaking News featured देश भारत खबर विशेष

मंहगाई की बढ़ती मार, पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार तीन दिनों से छू रहे है आसमान

petrol disol मंहगाई की बढ़ती मार, पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार तीन दिनों से छू रहे है आसमान

नई दिल्ली। सऊदी अरब की दो तेल उत्पादन कंपनियों में हुए ड्रोन हमले के कारण भारत को लगातार महंगाई से सामना करना पड़ रहा है। बीते दो दिनों से पेट्रोल-डीजल के दामों में आई बढ़ोत्तरी से ही आम जनता परेशान थीं। लेकिन आज तीसरे दिन भी आसार सुधरते नहीं दिख रहें। भारत तीसरे दिन भी बढ़े पेट्रोल-डीजल के दामों से दो हाथ करता नज़र आ रहा है।

पेट्रोल के दाम में 29 पैसे और डीजल के दाम में 19 पैसे प्रति लीटर इजाफ़ा हुआ है। सऊदी अरब  के तेल स्टोरेज पर बीते सप्ताह हमला हुआ था जिसके बाद से कच्चे तेल के दाम आसमान को छू रहे हैं। हालांकि, यह लगातार तीसरा दिन है जब पेट्रोल और डीजल के भाव बढ़े हैं।

पेट्रोल-डीजल के दामों में तेजी के बाद देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 72.71 रुपये और डीजल 66.01 रुपये प्रति लीटर की दर पर बिक रहा है। अगर हालात ऐसे ही रहें तो महंगाई के बढ़ने के आसार हो सकते है।

Related posts

20 अगस्त से शुरू यूपी विधानसभा का सत्र, तीन दिन चलेगा सत्र

Ravi Kumar

नए साल से पहले ही रेलवे ने दिया झटका, बढ़ाया यात्री किराया, आज से होगा लागू

Trinath Mishra

पाकिस्तान में दो पालतू कुत्तों को मिली ‘मौत की सजा’, ये है पूरा मामला

Rahul