Breaking News featured देश

दो दिन की छुट्टी के बावजूद सुषमा स्वराज ने दिलाया एक बेटे को वीजा

sushma swarsj दो दिन की छुट्टी के बावजूद सुषमा स्वराज ने दिलाया एक बेटे को वीजा

नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज हमेशा से ही लोगों की मदद करती आईं है जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनकी तारीफ कर चुके हैं। इसी क्रम में मंगलवार को सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर की गई अपील पर तुरंत कार्यवाई करते हुए अमेरिका में रह रहे भारतीय को विजयादशमी और मुहर्रम के लिए दो दिन की छुट्टी के बावजूद अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास को वीजा प्रदान करने का निर्देश दिया है।

दरअसल, हरियाणा के करनाल निवासी सरिता टकरु ने ट्विटर के जरिए विदेश मंत्री से बेटे अभय कौल को वीजा दिलाने की अपील की थी। उन्होंने लिखा, ‘दो दिन की छुट्टी के कारण गुरुवार से पहले वीजा नहीं मिल सकता। कृपया मेरे बेटे को वीजा दें ताकि उसके पिता की अंत्येष्टि हो सके।

 

 

जिसके बाद विदेश मंत्री ने तुरंत संज्ञान लेते हुए ट्वीट किया, हम दूतावास खोलेंगे और आपके बेटे को वीजा देंगे। थोड़ा ठहरें, हम आपकी मदद करेंगे।’ फिर उन्होंने अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास को इस संबंध में निर्देश दिया। इसके बाद दूतावास ने अभय कौल से संपर्क किया। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने किसी की सहायता की हो इससे पहले भी कई बार कर चुकी है।

Related posts

विधायकों के इस्तीफों से कर्नाटक सरकार पर मंडरा रहा खतरा

bharatkhabar

पाकिस्तान जाएगी कुलभूषण की पत्नी और मां, पाक सरकार ने दी मिलने की इजाजत

Breaking News

राजस्थान में वायुसेना का जगुआर दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

bharatkhabar