Breaking News उत्तराखंड देश

ग्राम्य विकास सचिव ने किया ऐलान, रिवर व्यू फैक्ट्री को ग्रोथ सेंटर के रूप में करेंगे विकसित

growth pariyojana ग्राम्य विकास सचिव ने किया ऐलान, रिवर व्यू फैक्ट्री को ग्रोथ सेंटर के रूप में करेंगे विकसित

अल्मोड़ा। प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास एवं उद्योग मनीषा पंवार ने जनपद भ्रमण के दौरान प्रचीनतम रिवर व्यू फैक्ट्री का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि रिवर व्यू फैक्ट्री, जो काफी पुरानी है उसे अधिक उपयोगी बनाने के लिए शासन द्वारा ग्रोथ सेन्टर के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान उन्होंने रिवर व्यू फैक्ट्री में स्थित शोरूम का भी भ्रमण किया। वहाॅ बनाये जा रहे शाॅल, स्वेटर, जैकेट, मफलर, कोट इत्यादि को देखकर उन्होंने उत्पादों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन उत्पादों के लिए मार्केट उपलब्ध कराया जायेगा। साथ ही रिवर व्यू फैक्ट्री में तैयार किए जा रहे उत्पादों को देहरादून स्थित हिमाद्री एम्पोरियम में भी इन्हें रखा जायेगा, ताकि अधिकाधिक लोग इन उत्पादों को खरीद सकें। प्रमुख सचिव ने कहा कि रिवर व्यू फैक्ट्री को हैण्डीक्राफ्ट व हैण्डलूम कलस्टर के रूप में विकसित किया जायेगा।

उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि नगर में भी खादी ग्रामोद्योग के उत्पादों के लिए उचित स्थान व एक सैम्पल बुक बनाकर उत्पादों का अधिकाधिक प्रचार.प्रसार करें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि यहाॅ तैयार किये जा रहे उत्पादों की गुणवत्ता काफी अच्छी है इसके लिए बड़े संस्थानों से वार्ता कर इन उत्पादों के लिए मार्केट उपलब्ध कराया जा सकता है ताकि अन्य जगहो में खादीध्ऊन के उत्पादों की पहचान बन सके। इसके साथ आन लाईन मार्केटिंग कर इस संस्थान की आय बढ़ायी जा सकती है। भ्रमण के दौरान उन्होंने परिसर में चल रहे निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया और कहा कि जो भवन उपयोग में नहीं है और जीर्ण.शीर्ण अवस्था में है जिलाधिकारी उन सभी भवनों का अपने स्तर से प्रस्ताव तैयार कराते हुए शासन को प्रेषित करें ताकि उनका जीर्णोद्धार कराया जा सके। उन्होंने निर्देश दिये कि परिसर में खराब पड़े सामान व पूरे परिसर के मरम्मत हेतु आगणन व प्रस्ताव तैयार कर प्रेषित किया जाय ताकि शासन से उसे स्वीकृति दिलायी जा सके।

Related posts

भाजपा के मतदाता बन गए एससी वोटर तो ही मिला इतना बड़ा जनाधार

bharatkhabar

उत्तराखंड के बीजेपी विधायक मगनलाल शाह का बीमारी के चलते निधन

Rani Naqvi

जानिए खलील अहमद को आईसीसी ने किस वजह से लगाई फटकार ?

mahesh yadav