featured खेल देश

जानिए खलील अहमद को आईसीसी ने किस वजह से लगाई फटकार ?

खलील अहमद

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के नए तेज गेंदबाज खलील अहमद को वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे वनडे के दौरान मैदान पर ज्यादा जोश दिखाना काफी भारी पड़ा है. अतंर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने उन्हें आचार संहिता का दोषी पाया है.

खलील अहमद
खलील अहमद

चेतावनी के साथ एक डीमैरिट प्वाइंट दिया गया

खलील पर ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान मार्लोन सैमुएल्स के साथ दुर्व्यवहार के लिए आईसीसी की ओर से आधिकारिक चेतावनी और एक डीमैरिट प्वाइंट दिया गया है. उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का यह पांचवां मुकाबला था.

आचार संहिता के लेवल-1 के उल्लंघन का दोषी

खलील को 14वें ओवर में सैमुएल्स के आउट होने के बाद उन्हें अपशब्द कहते हुए सुना गया था. उन्हें कई बार ऊंची आवाज में कुछ कहते हुए भी सुना गया. आईसीसी ने मंगलवार को कहा, “खलील को आईसीसी की आचार संहिता के लेवल-1 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है.

उन्होंने इसके तहत आचार सहिता के आर्टिकल 2-5 (एक अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान अपने प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी के खिलाफ गलत प्रकार का व्यवहार करना या ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना, जो प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी की आक्रामक प्रतिक्रिया का कारण बने) का उल्लंघन किया है.”

खलिल ने इस उल्लंघन को स्वीकार करते हुए मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड की ओर से लगाए गए जुर्माने को स्वीकार कर लिया है. इसका साफ मतलब यह है कि इस मामले में आधिकारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं है.

खलील ने तीन विकेट झकटे

खलील ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच ओवर में 13 रन देकर तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. भारत ने इस मुकाबले को 224 रनों के विशाल अंतर से अपने नाम किया.

Related posts

अधिकमास: क्या करें, क्या न करें, तिथिअनुुसार दान करने योग्य वस्तुयें

Trinath Mishra

नहीं रहे द्वितीय विश्व युद्ध के सबसे बुजुर्ग रिचर्ड ओवर्टन, 112 साल की उम्र में हुआ निधन

Rani Naqvi

2 महीने पहले टला था हादसा, कुर्ता लहराकर रुकवाई थी ट्रेन

Pradeep sharma