Breaking News उत्तराखंड देश

प्रदूषण का कारण सिर्फ भारत का वायुमण्डल ही नहीं बल्कि अफ्रीका-यूरोप की विषैली हवाएं हैं

weather forcaut dept प्रदूषण का कारण सिर्फ भारत का वायुमण्डल ही नहीं बल्कि अफ्रीका-यूरोप की विषैली हवाएं हैं
  • संवाददाता, भारत खबर

नैनीताल। भारत की हवाओं में जहर घोलन वाले तमाम कारकों पर शोध करते हुए वैज्ञानिकों ने आखिर उस तह तक पहुंच बना ही ली जिससे यहां की हवाएं दूषित हो रहीं हैं। आर्य भट्ट शोध एवं प्रेक्षण विज्ञान संस्थान (एरीज) के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा खुलासा किया है जिसे सुनकर आपके कान खड़े हो जाएंगे।

वैज्ञानिकों के अनुसार यहां पर प्रदूषण फैलाने वाली हवाओं सिर्फ हमारे देश में व्याप्त कमियों की वजह से नहीं बल्कि इसके लिए यूरोप और अफ्रीका जैसे महाद्वीपों की ओर से आने वाली हवाएं भी उतना ही जिम्मेदार हैं।

यह शोष हमारे देश की हवाओं को परिष्क्रित करने के लिए बेहद जरूरी है और यह शोध एरीज में हाल ही में कार्य शुरू करने वाले विश्व के पहले 206.5 मेगा हर्ट्ज फ्रीक्वेंसी वाले स्ट्रेटोस्फियर-ट्रोपोस्फीयर (एसटी) रडार के माध्यम से पूरा किया जा सका है।

आपको बतादें कि यह रडार क्षैतिज और लंबवत दोनों दिशाओं में 18 किमी दूरी तक वायुमंडल का अध्ययन करने में सक्षम है। बताया जा रहा है कि इस राडार से यह भी पता लगाया जा सकता है कि ओजोन परत का क्षरण कितना हो रहा है। वैज्ञानिकों ने कहा कि इस राडार के द्वारा भारत के वायुमंडल में होने वाली कई सूक्ष्म गतिविधियों को भी हम कैप्चर कर सकते हैं।

Related posts

हाफिज की पार्टी को नहीं मिली मान्यता, पीईए ने खारिज किया आवेदन

Breaking News

भाजपा सोशल सेल का कार्यकर्ता गिरफ्तार, अपनी पार्टी को कर रहा था बदनाम

bharatkhabar

मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन में काले धन, कर चोरी का मुद्दा उठाया

bharatkhabar