Breaking News उत्तराखंड

सबका विकास: शिक्षा मंत्री अरविन्द पांडे पर दर्ज चार मुकदमे सरकार ने लिए वापस

arvind pandey uk minister सबका विकास: शिक्षा मंत्री अरविन्द पांडे पर दर्ज चार मुकदमे सरकार ने लिए वापस
  • संवाददाता, भारत खबर

देहरादून। राजनैतिक मुकदमों को वापस लेने का सिलसिला शुरू हो गया है और इसका निर्णय खुद राज्य सरकार ने लिया है, बताया जा रहा है कि शिक्षा मंत्री अरविन्द पांडे पर दर्ज चार मुकदमों को वापस ले लिया गया है।

हालाकि उत्तराखंड सरकार वापस लिए गए मुकदमों की प्रकृति को कम गंभीर मान रही है और राजनैतिक द्वेष के तहत दर्ज कराई गई मान रही है। इसके अलावा भी अरविन्द पर छ: ऐसे मुकदमे हैं जो अभी भी चल रहे हैं और वो गंभीर किस्म के हैं। सूत्रों के मुताबिक मंत्री पर दस मुकदमे वापस लेने का प्रस्ताव आया था न्याय विभाग से परामर्श के बाद छ: मुकदमों पर वापसी के निर्णय को रोक दिया गया।

बीते सोमवार को गृह विभाग ने चार मुकदमों को वापस लेने का आदेश दिया और बताया जा रहा है कि शिक्षा मंत्री ने एक तहसीलदार से मारपीट की थी, यह मामला वर्ष 2015 का और इस मुकदमे को भी वापस ले लिया गया है। सीपीसी 1973 की धारा 321 के अंतर्गत इन मुकदमों को न्यायालय की सम्मति से वापस ले लिया जाए।

Related posts

बॉलीवुड के ‘सुल्तान’ को कोर्ट ने किया ‘बाइज्जत बरी’

shipra saxena

रोजगार के क्षेत्र में हस्तशिल्प व हथकरघा से मिलेगी बड़ी कामयाबी

Trinath Mishra

युवराज सिंह ने 98 गेंदों में जड़ा शानदार शतक

kumari ashu