featured खेल

जसप्रीत बुमराह की तेज गेंदबाजी की आंधी से उड़े वेस्टइंडीज के होश, जड़ी हैट्रिक

jasprit bumrah जसप्रीत बुमराह की तेज गेंदबाजी की आंधी से उड़े वेस्टइंडीज के होश, जड़ी हैट्रिक

नई दिल्ली। भारत के लिए टेस्ट हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन चुके जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के आगे बेबस वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने जमैका सबीना पार्क मैदान पर जारी दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार (31 अगस्त) को अपनी पहली पारी में 87 रनों पर सात विकेट गंवा दिए हैं। अपनी शानदार बॉलिंग के दम पर रिकॉर्ड बनाने वाले जसप्रीत बुमराह ने ट्वीट कर अपनी फीलिंग शेयर की है।

बता दें कि जसप्रीत बुमराह भारत के लिए टेस्ट हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने पारी के नौवें ओवर में तीन गेंदों पर तीन बल्लेबाजों को आउट कर यह कारनामा कर दिखाया। बुमराह ने नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर डैरेन ब्रावो (4), तीसरी गेंद पर शाहमार ब्रूक्स (0) और चौथी गेंद पर रोस्टन चेज (0) को आउट कर हैट्रिक पूरी कर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया।

वहीं इस शानदार रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करने के बाद जसप्रीत ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडिल से एक ट्वीट किया। बुमराह ने ट्वीट करते हुए लिखा- एक दिन जो मैं कभी नहीं भूल सकता। जसप्रीत बुमराह ने 9.1 ओवर में 16 रन देकर 6 दिए। उनके तीन ओवर मेडन रहे और इकोनॉमी 1.74 की रही।

साथ ही सोशल मीडिया पर भी जसप्रीत बुमराह के बॉलिंग परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ हो रही है।  बता दें कि जसप्रीत बुमराह के अलावा हरभजन सिंह ने साल 2000 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता टेस्ट मैच रिकी पोंटिंग, एडम गिलक्रिस्ट और शेन वॉर्न को आउट करते हुए हैट्रिक पूरी की थी। वह भारत के लिए पहली टेस्ट हैट्रिक थी।

इतना ही नहीं इसके बाद 2005 में इरफान पठान ने कराची टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ सलमान बट्ट, यूनिस खान और मोहम्मद यूसुफ को आउट कर हैट्रिक पूरी की। अगली हैट्रिक के लिए हालांकि भारत को 14 साल का इंतजार करना पड़ा। बुमराह की हैट्रिक टेस्ट इतिहास की 44वीं हैट्रिक है। साल 2017 में इंग्लैंड के मोइन अली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हैट्रिक पूरी की थी और अब जाकर बुमराह ने अगली हैट्रिक पूरी की है।

Related posts

नीतीश कुमार के काफिले की गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त, 4 पुलिसकर्मी घायल

Pradeep sharma

बड़ी मात्रा में ब्राह्मण कैंडीडेट्स को दरकिनार करना भाजपा का ब्राह्मण विरोधी होना दर्शाता है

bharatkhabar

IPL मैच में सुहाना के जूतों पर टिकी सबकी नजरें, कीमत सुनलेंगे तो उड़ जाएंगे होश

rituraj