featured बिहार

नीतीश कुमार के काफिले की गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त, 4 पुलिसकर्मी घायल

niti नीतीश कुमार के काफिले की गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त, 4 पुलिसकर्मी घायल

गुरुवार रात को किशनगंज से पटना लौटते वक्त मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में चार पुलिसकर्मी के घायल होने की खबर है। यह हादसा सुपौल में एनएच-57 पर हुआ है। वही दुर्घटना के शिकार हुए पलिसकर्मियों को इलाज हेतू निर्मली स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी स्कॉट टीम के साथ किशनगंज जिला से पटना लौट रहे थे ऐसे में एनएच-57 के पोस टोल प्लाजा के पास उनके काफिले की एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

niti नीतीश कुमार के काफिले की गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त, 4 पुलिसकर्मी घायल

जानकारी है कि किशनगंज में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए नीतीश कुमार कार्यक्रम के बाद राजधानी एक्सप्रेस से वापस लौट गए थे लेकिन सीएम के काफिले के सुरक्षाकर्मी गाड़ी से वापस लौट रहे थे। इस दौरान सुपौल से गुजर रहे एनएच-57 पर एक ट्रक को ओवर टेक करने के चक्कर में गाड़ी के चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई।

वही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। आपको बता दें कि साल 2009 में भी सीएम नीतीश कुमार के काफिले की गाड़ी ऑटो से भिड़ गई थी और यह हादसा इतना भयानक था कि इसमें ऑटो सवार तीन लोगों की जान चली गई थी। गौरतलब करने वाली बात यह है कि उन वक्त भी नीतीश कुमार अपने काफिले के साथ मौजूद नहीं थे।

Related posts

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधानसभा चुनाव संयुक्त विपक्षी मोर्चा बनाकर लड़ेगी

mahesh yadav

राजस्थान सरकार का बजट 2022: मुफ्त बिजली की मिलेगी सुविधा, कर्मचारियों को बड़ी राहत

Saurabh

यूपी : शाहजहांपुर में मिला मंकीपॉक्स का संदिग्ध मरीज, मचा हड़कंप, रिपोर्ट का इंतजार

Rahul