Breaking News featured देश पंजाब राज्य

हाईकोर्ट ने चौथी बार निरस्त की याचिका, अब राम-रहीम को नहीं मिलेगा पैरोल

How,make, Ram Rahim, such, a big, empire, know,this news,

चंडीगढ़। रेप का आरोपी राम रहीम अब जेल में ही रहेगा उसकी पैरोल याचिका पर कोर्ट ने नामंजरी दी है। बता दें कि पिछले दिनों से चुनावों के निकट आने की सूचना पर ही राम रहीम के पैरोल मिलने की सूचना थी। कौर्ट ने पैरोल की अर्जी आज चौथी बार खारिज की है।

हाईकोर्ट ने लगभग 45 मिनट की बहस के बाद कोर्ट ने कहा कि पंचकुला में 2017 अगस्त में हुए दंगों को देखते हुए गुरमीत राम रहीम को पैरोल नहीं का निर्णय लिया है। गौरतलब है कि पैरोल की अर्जी राम रहीम की पत्नी हरजीत कौर की तरफ़ से लगायी गई थी जिसमें कहा गया है कि राम रहीम की मां बीमार हैं इसपर जज ने कहा कि उनकी मां का इलाज डॉक्टर कर रहे हैं, तो पैरोल की क्या जरूरत है?

आपको बता दें कि गुरमीत राम रहीम को दो महिलाओं संग रेप के चलते अगस्त 2017 में 20 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी। जनवरी में एक विशेष सीबीआई अदालत ने भी गुरमीत राम रहीम सहित तीन और लोगों को 16 साल पहले एक पत्रकार की हत्या के लिए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।

Related posts

जयललिता की मौत से पहले का वीडियो वायरल, आरके नगर उपचुनाव से पहले दिनाकरन ने किया जारी

Breaking News

आल वैदर रोड से जोशीमठ को जोड़े रहने पर अड़ी जनता, बाईपास के विरोध में दिया धरना

Trinath Mishra

तस्वीरों में देखें…ट्रैफिक से बचने के लोकल में अनिल कपूर

bharatkhabar