Breaking News featured दुनिया

मोदी-ट्रम्प के बीच बातचीत, जानें भारत-पाकिस्तान के विषय में क्या बोले अमेरिकी राष्ट्रपति

moditrump2759 1 मोदी-ट्रम्प के बीच बातचीत, जानें भारत-पाकिस्तान के विषय में क्या बोले अमेरिकी राष्ट्रपति

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बातचीत की। वहीं पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने भी ट्रंप को फोन किया। ट्रंप से बातचीत में पीएम मोदी ने इमरान खान को शांति का दुश्मन बताया है। तो वहीं, इमरान से बातचीत में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कश्मीर का मुद्दा आपस में बातचीत के जरिए सुलझाएं।

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने और इसे केंद्रशासित राज्य बनाने के बाद दोनों नेताओं के बीच पहली बार बातचीत हुई। दोनों नेताओं के बीच करीब 30 मिनट तक बातचीत हुई। इस दौरान पीएम मोदी ने ट्रंप से कहा कि क्षेत्रीय परिस्थितियों के मद्देनजर यहां कुछ नेताओं द्वारा भारत विरोधी हिंसा, शांति की कोशिशों में बड़ी बाधा है। साथ ही पीएम मोदी ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना आतंकवाद का मुद्दा भी उठाया।

उधर इमरान खान से बातचीत के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने साफ कर दिया है कि भारत के साथ द्विवपक्षीय मसले बातचीत से सुलझाए जाएं। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इमरान और ट्रंप के बीच हुई बातचीत की जानकारी दी। कुरैशी ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि ट्रंप कश्मीर मसला हल करने में अपनी भूमिका निभाएंगे।

Related posts

LAC: भारत और चीन के बीच कल होगी 12वें दौर की सैन्य वार्ता, हॉट स्प्रिंग्स और गोगरा पर होगी वार्ता

pratiyush chaubey

बुधवार को कोर्ट में पेश होगी हनीप्रीत, की जाएगी रिमांड कि मांग

Pradeep sharma

कांग्रेस के युवराज आज से करेंगे ‘संदेश यात्रा’ की शुरुआत

shipra saxena