Breaking News featured दुनिया देश

अमेरिका की पाकिस्तान को सलाह, बातचीत से सुलझाओ कश्मीर मुद्दा

DONALD TRUMP अमेरिका की पाकिस्तान को सलाह, बातचीत से सुलझाओ कश्मीर मुद्दा

एजेंसी, वॉशिंगटन। अनुच्छेद 370 हटने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और पूरी दुनिया में अलग-थलग पड़ा हुआ है। इसी के तहत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इमरान खान को नसीहत दी है कि पाकिस्तान को द्विपक्षीय बातचीत के जरिए कश्मीर मुद्दे को सुलझाना चाहिए। आतंकियों को पालने वाला पाकिस्तान कश्मीर पर अपने नापाक मंसूबों से बाज नहीं आ रहा है।

बतादें कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 पर भारत सरकार के फैसले का पाकिस्तान जानबूझकर अंतरराष्ट्रीयकरण करना चाहता है। पिछले दिनों पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान जब अमेरिका में थे तो कहते-कहते राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने मध्यस्थता की बात कर दी। इस पर इमरान फूले नहीं समाए। उन्हें लगा कि जैसे उन्हें बड़ी कामयाबी मिल गई। वह पाकिस्तान लौटकर भाषणों में इसका जिक्र करने लगे। उधर, ट्रंप को जब उनके सलाहकारों ने समझाया तो उन्होंने मध्यस्थता की बात से यूटर्न लेते हुए अपने बयान को संशोधित कर दिया। उन्होंने कहा कि अगर भारत और पाकिस्तान दोनों देश चाहेंगे तो वह मध्यस्थता के लिए तैयार हैं।

Related posts

गुजरात में सात दलित युवकों ने किया आत्महत्या का प्रयास

bharatkhabar

रोहिंग्या मामला: वरुण गांधी ने कहा, ‘अतिथि देवो भव:’

Pradeep sharma

Pak की नापाक साजिश, अमृतसर के अजनाला में Drone ने गिराए दो पैकेट, जांच जारी

Rahul