Breaking News featured देश भारत खबर विशेष राजस्थान राज्य

पूर्व पीएम अटल बिहारी की पहली पुण्यतिथि आज, मोदी समेत देशवासियों ने दी श्रद्धांजलि

Atal Bihari Bajpayee पूर्व पीएम अटल बिहारी की पहली पुण्यतिथि आज, मोदी समेत देशवासियों ने दी श्रद्धांजलि

दिल्ली। प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की आज पहली पुण्यतिथि है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके स्मृति स्थल ‘सदैव अटल’ पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी के अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे.

गौरतलब है कि लंबी बीमारी के बाद 16 अगस्त, 2018 को अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया था. उनके निधन पर सारा देश शोक में डूब गया था. अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि पर उनकी बेटी नमिता कौल भट्टाचार्य, पोती निहारिका और परिवार के कई अन्य सदस्य ‘सदैव अटल’ पर पहुंचे हैं.
अटल बिहारी वाजपेयी के स्मृति स्थल पर आज भजन का कार्यक्रम चल रहा है. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने ट्विटर पर पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा, “अटल जी भारतीय लोकतंत्र की उत्कृष्टतम परंपराओं के प्रेरणा पुंज थे, लोकतंत्र की सात्विक मर्यादाओं के मूर्तरूप थे. देश अपने मानवतावादी युगदृष्टा नेता, सहृदय और ओजस्वी शब्दशिल्पी को कृतज्ञतापूर्वक स्मरण करता रहेगा. पुण्यात्मा को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि”

अटल जी भारतीय लोकतंत्र की उत्कृष्टतम परंपराओं के प्रेरणा पुंज थे, लोकतंत्र की सात्विक मर्यादाओं के मूर्तरूप थे। देश अपने मानवतावादी युगदृष्टा नेता, सहृदय और ओजस्वी शब्दशिल्पी को कृतज्ञतापूर्वक स्मरण करता रहेगा। पुण्यात्मा को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि।

Related posts

इन दिग्गज खिलाड़ियों को मिल सकता है खेल रत्न, BCCI ने भेजी लिस्ट

Aditya Mishra

श्रद्धा कपूर का ग्लैमरस अंदाज, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है वायरल

mohini kushwaha

 महाराष्ट्र में दूध के दाम बढ़ाने की मांग को लेकर दूध उत्पादक किसान आंदोलन पर उतरें

rituraj