featured खेल

इन दिग्गज खिलाड़ियों को मिल सकता है खेल रत्न, BCCI ने भेजी लिस्ट

इन दिग्गज खिलाड़ियों को मिल सकता है खेल रत्न, BCCI ने भेजी लिस्ट

लखनऊ: BCCI ने राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए भारतीय पुरुष खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन और महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज खिलाड़ी मिताली राज का नाम आगे भेजा है। इसके अलावा अन्य खेल पुरस्कारों के लिए भी पूरी लिस्ट प्रशासन को क्रिकेट बोर्ड की तरफ से भेज दी गई है।

मिताली राज और अश्विन को खेल रत्न

भारतीय महिला टीम की सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी मिताली राज को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए बीसीसीआई द्वारा नामित किया गया है। वहीं भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी पुरुष खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं। इसके अलावा अर्जुन अवार्ड के लिए बल्लेबाज शिखर धवन, केएल राहुल और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को चुना गया है।

इन दिग्गज खिलाड़ियों को मिल सकता है खेल रत्न, BCCI ने भेजी लिस्ट
मिताली राज
कमेटी लेगी अंतिम फैसला

यह संभावित खिलाड़ियों की सूची है जो बीसीसीआई की तरफ से भेजी हुई है, अंतिम फैसला कमेटी को लेना होता है। पुरस्कार देने से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से उनकी पसंद पूछी जाती है, जिसमें कई खिलाड़ियों को बीसीसीआई की तरफ से नामित किया जाता है। इस बार रविचंद्रन अश्विन, मिताली राज खेल रत्न पुरस्कारों के लिए नामित किए गए हैं।

bharatkhabar 1 07 9 इन दिग्गज खिलाड़ियों को मिल सकता है खेल रत्न, BCCI ने भेजी लिस्ट
रविचंद्रन अश्विन
4 क्रिकेटरों को मिला खेल रत्न

राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार अभी तक सिर्फ चार क्रिकेट खिलाड़ियों को मिला है। जिसमें क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी, मौजूदा कप्तान विराट कोहली और हिटमैन रोहित शर्मा इस सूची में शामिल हैं।

रोहित शर्मा को साल 2020 में राजीव गांधी खेल रतन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इस बार मिताली राज और रविचंद्रन अश्विन का नाम भेजा गया है। अगर यही सूची आखिर तक बनी रहती है तो मिताली राज देश की पहली महिला क्रिकेटर होंगी, जिन्हें खेल रत्न से सम्मानित किया जाएगा।

Related posts

पीएम मोदी ने कहा मनमोहन न बोलते तो भूकंप आ जाता

shipra saxena

छत्तीसगढ़: जय भीम की बजाए जय जोगी बोलने का आदेश, जिलाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

Breaking News

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र  काशी  से पारित होगा ‘धर्मादेश’ 25 नवंबर से शुरू होगी धर्मसंसद

mahesh yadav