Breaking News featured देश

पंपोर में आतंकी हमले में एक जवान शहीद, झेलम नदी के जरिए भारत में घुसे

LOC पंपोर में आतंकी हमले में एक जवान शहीद, झेलम नदी के जरिए भारत में घुसे

पंपोर। जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को आतंकवादियों ने हमला कर दिया। दो से तीन आतंकवादी पंपोर के पास जम्मू एवं कश्मीर उद्यमिता विकास संस्थान (जेकेईडीआई) की इमारत में घुस गए और सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए परिसर को चारों ओर से घेर लिया। सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। श्रीनगर से लगभग 12 किलोमीटर दूर झेलम नदी के किनारे स्थित जेकेईडीआई की सात मंजिली इमारत में आतंकवादी घुस गए, जहां से वे गोलीबारी कर रहे हैं।

loc
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, सुरक्षाबलों ने इमारत को चारों ओर से घेर लिया है और आतंकवादियों के बचकर भाग निकलने के सभी मार्गो को सील कर दिया गया है।अधिकारी का कहना है कि एक जवान गोली लगने से घायल हो गया है और उसके इलाज के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया है। इसके साथ ही स्थानीय लोगों ने बताया कि आतंकवादी नदी की ओर से संस्थान परिसर में घुसे और हॉस्टल की इमारत पर कब्जा कर लिया।

हमले के समय इमारत परिसर में जेकेईडीआई के कुछ कर्मचारी मौजूद थे, लेकिन इनमें से अधिकांश का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि आतंकवादी अंदर कैसे घुसे। जेकेईडीआई कर्मचारी ने पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया, हमें ठीक-ठीक नहीं पता कि क्या हुआ? हमने हॉस्टल की ऊपरी मंजिल से धुंआ उठते देखा और अग्निशमन दल और पुलिस को सूचित किया। जब सुरक्षाबल मौके पर पहुंचे तो आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दी और अचानक सभी ओर से गोलियां चलनी शुरू हो गई।

संस्थान की मुख्य इमारत पर फरवरी में भी हमला हुआ था। उस समय भी आतंकवादियों ने इमारत में घुस सुरक्षाबलों पर हमले शुरू कर दिए थे।उस समय आतंकवादियों के हमले में छह लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें एक नागरिक, तीन जवान और दो अर्धसैनिक जवान शामिल थे। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकवादियों को मार गिराया। संस्थान परिसर में तीन इमारतें हैं, जिसमें एक गेस्ट हाउस, एक हॉस्टल कॉम्प्लेक्स और मुख्य कार्यालय इमारत है। यह परिसर 3.5 एकड़ में फैला है।

Related posts

झारखंडःग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश की अवमानना कर अवैध तरीके से डंप कर रहे हैं बालू माफिया

mahesh yadav

तिरंगा यात्रा के बहाने दंगा करा सकती हैं बीजेपी-अखिलेश यादव

Rahul

वाईजी महाजन को संसद में पेश होने का मिला आखरी मौका, सवाल के बदले पैसों की मांग का आरोप

Rani Naqvi