featured बिहार राज्य

झारखंडःग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश की अवमानना कर अवैध तरीके से डंप कर रहे हैं बालू माफिया

BALOO झारखंडःग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश की अवमानना कर अवैध तरीके से डंप कर रहे हैं बालू माफिया

झारखंड के जयनगर थाना क्षेत्र के ककरचोली, चेहाल, बालू घाटों समेत कई घाटों पर धड़ल्ले से बालू माफिया अपना अवैध करोबार कर रहे हैं। आपको बता दें कि प्रत्येक दिन 500 से ज्यादा ट्रैक्टरों का अवैध बालू खनन किया जा रहा है। बालू खनन को रोकने में पुलिस व प्रशासन पूर्ण रूप से फेल है।गौरतलब है कि ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश पर बरसात में नदी-तालाब से बालू खनन की रोक के बावजूद जिले में अवैध ढंग से बालू का खनन हो रहा है। जिसमें मुख्य रूप से तिलोकरी, तमाय, बिगहा घाटों पर बालू को डंप करने की भी खबर आई है।

 

BALOO झारखंडःग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश की अवमानना कर अवैध तरीके से डंप कर रहे हैं बालू माफिया
फ्रतीकात्मक -फोटो

जिला प्रशासन ने 10 जून से ही बालू उठाव पर रोक लगा दी थी

ट्रिब्यूनल के आदेश पर जिला प्रशासन की ओर से 10 जून से ही बालू उठाव पर रोक लगाते हुए चालान नहीं निर्गत का निर्देश दिया है। दूसरी तरफ बालू माफिया प्रशासन के आदेश की अवहेलना करते हुए न केवल बालू का उठाव कर रहे है बल्कि अवैध तरीके से डंप भी कर रहे हैं।

बिहारः प्रेमिका को आकर्षित करने के लिए हाथों में पिस्टल लेकर फोटो खिंचवाने वाला गिरफ्तार

बालू का डंप कर रात में बड़े-बड़े वाहन से बिहार भेजा जा रहा है

ग्रामीणों के अनुसार घाटों से अवैध बालू का गोरखधंधा कर जयनगर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में बालू का डंप कर रात में बड़े-बड़े वाहन से बिहार भेजा जा रहा है। बालू का अवैध उठाव प्रतिदिन रात 11 बजे से लेकर सुबह 4 बजे तक सभी घाटों से किया जाता है।स्थानीय प्रशासन द्वारा अवैध बालू खनन पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है।पकड़े गए वाहनों से मात्र जुर्माना लेकर छोड़ दिया जाता है।

कोडरमा के रास्ते बिहार के लिए भेजा जा रहा है बालू

मरकच्चो में भी बालू माफियाओं द्वारा धड़ल्ले से ट्रक व ट्रैक्टर के माध्यम से अवैध रूप से घाटों से बालू का उठाव किया जा रहा हैं। रात में दस चक्का ट्रकों से बालू का उठाव कर मरकच्चो, जयनगर, डोमचांच होते हुए कोडरमा के रास्ते बिहार के लिए भेजा जा रहा है।

बिहारः शराबबंदी के बाद लोगों में बड़ा बदलाव चीज़,शहद,मंहगी साड़ियों की बिक्री बढ़ी

बालू घाटों से माफियाओं द्वारा प्रशासन के नजरों से बचने के लिए दिए गए घाटों से जाते हैं

मिली जानकारी के मुताबिक प्रखंड के केशो, पपलो, करमादाग व हैरला डिहा की बराकर नदी व दशारो ,कुशाहन, चोपनाडीह के बांसडीह, नवलशाही के कुंडीधनवार स्थित केशो नदी आदि बालू घाटों से माफियाओं द्वारा प्रशासन के नजरों से बचने के लिए उक्त घाटों से रात में बालू के खनन से सरकार को प्रति दिन लाखों रुपए की राजस्व की क्षति हो रही है।

अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ा भी गया

बालू के खनन के संबंध में टॉस्क फोर्स के सदस्य सह अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात कुमार बरदियार ने कहा कि बालू के अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए सभी प्रखंडों के सीओ व थाना प्रभारी को निर्देश दिए है।कई पर स्थानों पर अवैध बालू से भरे ट्रैक्टर पकड़े भी हैं।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

योगी के बाद नीतीश ने भी विपक्ष पर साधा मीरा कुमार को लेकर निशाना

piyush shukla

रूस ने किया सबसे शक्तिशाली मिसाइल जिरकॉन का सफल परीक्षण, जानें क्या हैं इसकी खासियत

Trinath Mishra

बिहार: नाबालिग सब्जी विक्रेता को जेल भेजने पर 11 पुलिसकर्मी निलंबित

Ankit Tripathi